क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ लिंकअप की अफवाहों के बीच आरजे महवश काफी परेशान हो गई हैं। उन्होंने आखिरकार फालतू की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर उड़ती झूठी खबरों से परेशान महवश ने बताया कि इस पूरे दौर ने उन्हें किस कदर तोड़ दिया। यहां तक कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने सब कुछ छोड़कर पहाड़ों में जाकर सिंपल लाइफ जीने का मन बना लिया था। सोशल मीडिया से दूरी बनाने और ट्रोल्स को जवाब देने की तीखी इच्छा के बीच महवश ने आखिरकार खुद को संभाल लिया है। लेकिन उनके शब्दों में आज भी सिर्फ दर्द ही झलकता है। आइए जानते हैं कि आरजे महवश ने ट्रोलर्स पर क्या बोला है।
ट्रोल्स से परेशान आरजे महवश ने तोड़ी चुप्पी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बीच रिलेशनशिप की अटकलें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है, चाहे वो सोशल मीडिया पोस्ट्स हों या चहल के मैचों के दौरान महवश का उनके साथ मौजूद रहना हो। बता दें कि महवश अक्सर चहल को स्टेडियम में सपोर्ट करती दिखती हैं और टीम के साथ सफर भी करती हैं। इन सब बातों के कारण लोगों को लगता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है, लेकिन अब इन अफवाहों से परेशान होकर महवश ने अपना दर्द जाहिर किया है। Free Press Journal को दिए एक इंटरव्यू में महवश ने कहा कि इन झूठी खबरों और ट्रोलिंग ने उन्हें मेंटली काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, “कई बार तो मन किया कि सब कुछ छोड़ दूं, सोशल मीडिया, पब्लिक लाइफ… क्योंकि ये सब बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो गया था। मैं सोचती थी कि ये लोग मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं जबकि उन्हें मेरी सच्चाई तक नहीं पता। मैं बस एक लड़की हूं जो अपनी जिंदगी जीने की कोशिश कर रही है।”
View this post on Instagram
पहाड़ में छिपने का करता है मन
महवश ने इंटरव्यू में बताया कि उन आगे बात करते हुए कहा कि उन्होंने कई बार सोचा कि वो सब कुछ छोड़कर किसी पहाड़ी इलाके में जाकर छिप जाएं। उन्होंने कहा कि उनका मन होता है कि पहाड़ो पर की जाकर वहां रहने लगे और वहीं पर मैगी बेचें। ये सब खयाल उन्हें मेंटल हेल्थ और ट्रोलिंग को फेस करने के बाद ही आए।
यह भी पढ़ें: Cannes में Nancy Tyagi ने Neha Bhasin का आउटफिट किया कॉपी? सिंगर का चौंकाने वाला दावा
झूठी खबरों से नहीं चलती जिंदगी
महवश ने यह भी बताया कि शुरुआत में उनका मन करता था कि वह ट्रोल करने वालों को तगड़ा जवाब दें और कहें कि वे झूठी बातें न फैलाएं। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि वह हर किसी को जवाब नहीं दे सकतीं और न ही हर अफवाह पर सफाई देती रहें। उन्होंने कहा, “लोग क्या सोचते हैं, यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने मेरे बिल नहीं भरने, तो मैं क्यों उनके सामने सफाई दूं?” आखिर में महवश ने साफ किया कि वह अब किसी को सफाई नहीं देना चाहतीं। उन्होंने कहा कि वह जैसी हैं, वैसी ही रहेंगी और झूठी खबरों या लोगों की राय से उनकी जिंदगी नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें: Raid 2 ने अब तक कितनी की कमाई? जानें किन-किन मूवीज का तोड़ा रिकॉर्ड?