Rituparna Sengupta Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस (Kolkata Doctor Rape Murder Case) का मामला शांत नहीं हो रहा है। पूरे देश के लोगों में इस मामले को लेकर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोगों ने इस हादसे की कड़ी आलोचना की है जिसमें अनुपम खेर, कंगना रनौत, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, करण जौहर और करीना कपूर के अलावा और भी कई नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ा है रितुपर्णा सेनगुप्ता (Rituparna Sengupta) का जो बलात्कार-हत्या मामले में न्याय की डिमांड करते हुए विरोध रैली में शामिल हुईं।
अब एक्ट्रेस ने बताया है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान उन्हें भीड़ ने घेर लिया था और ऐसे में वो मर भी सकती थीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस भीड़ के बीच में फंसी हुई नजर आ रही हैं और अपने आपको बचाने की कोशिश कर रही हैं।
अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने आजतक बांग्ला को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो एक विरोध रैली में शामिल हुई थीं। अब एक्ट्रेस ने कहा कि इस दौरान उनके साथ धक्का मुक्की हुई, बदतमीजी हुई। भीड़ में मौजूद यंग लड़के-लड़कियों ने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनकी गाड़ी को पीटना शुरू कर दिया। अभिनेत्री ने कहा कि हाल ऐसा हो गया था कि उस दौरान उनकी जान भी जा सकती थी।
#RGKarCase पर प्रोटेस्ट कर रहे #Kolkata की जनता ने अभिनेत्री #RituparnaSengupta के खिलाफ 'GO BACK' के नारे लगाए–
संदेश स्पष्ट है – बंगाल की जनता जनता अब #TMC के चमचों को अपने विरोध प्रदर्शनों में नहीं चाहती। कुल मिलाकर #MamataBanerjee सरकार और उसके चमचों के प्रति जनता का आक्रोश… pic.twitter.com/mFTuhwmHKb
— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 (@Rahulk123d) September 6, 2024
क्यों हुआ एक्ट्रेस का विरोध
अब सवाल ये उठता है कि आखिर एक्ट्रेस का विरोध क्यों हुआ। तो आपको हम बता दें कि ये मामला कई दिनों से चल रहा है, लेकिन अभिनेत्री इससे देर से जुड़ीं। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि वो 14 अगस्त को होने वाले प्रोटेस्ट में शामिल न हो सकीं। अभिनेत्री ने कहा कि वो एक आर्टिस्ट हैं और उनके हाव-भाव अलग होते हैं। ऐसे में शंख बजाना उनके लिए लोगों के साथ खड़ा होने का एक तरीका था, जिसे गलत तरीके से लिया गया।
Go Back slogans raised for actor Rituparna Sengupta
Message from the people of Bengal is clear …. TMC agents not allowed to Hijack the protest for justice to Kolkata’s Nirbhaya #JusticeForMoumita #MamataMustResign #RGKarCase #RGKarMedicalCollegeHospital #RGKarProtest pic.twitter.com/MDk6fEiu1J
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) September 6, 2024
यह भी पढ़ें: अंगूरी भाभी ने झेला Sexual Assault का दर्द, बोलीं ‘हद से ज्यादा बढ़ गई थी फिल्ममेकर की हरकतें’
वापस जाओ के नारे लगे
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो कोलकाता के श्यामबाजार इलाके से शुरू हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचीं तो उनके लिए ‘वापस जाओ’ के नारे लगे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है। हालात तेजी से खराब होने लगे और लोग उनकी ओर बढ़ने लगे। एक्ट्रेस ने कहा कि वो उस समय बहुत ही अनसेफ महसूस कर रही थीं।
यह भी पढ़ें: ‘झूठा कहीं का’ एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, नहीं रहे सिर पर बाल … ‘खट्टा मीठा’ रहा सफर