Friday, 10 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Netflix की ट्रेंडिंग लिस्ट में है साउथ की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, सस्पेंस- थ्रिलर ऐसा कि हिल जाएगा दिमाग

Kantara Trending On Netflix:  ऋषभ शेट्टी की तीन साल पहले रिलीज हुई ये कन्नड़ फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर के मामले में आपके होश उड़ा देगी. आइए जानते हैं क्या है फिल्म का नाम और इसे किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Kantara Trending On Netflix
ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म कर रही है नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड (photo source- IMDB and Social media)

Kantara Trending On Netflix: ओटीटी पर अक्सर पुरानी फिल्में ट्रेंड करती रहती हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो अपने सीक्वल के बाद ट्रेंड में आ जाती हैं. सस्पेंस और थ्रिलर वाली कहानियां अक्सर हमें अंदर झंझोर कर रख देती है. आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सस्पेंस और थ्रिलर को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो इसे देखना बिल्कुल मिस कर करिए. आइए जानें क्या है फिल्म का नाम?

क्या है फिल्म का नाम?

हम बात कर रहे हैं साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ के बारे में. ये फिल्म अपनी रिलीज के तीन साल बाद हिंदी वर्जन में ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. इसकी वजह इसके सीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज के बाद की धमाकेदार परफॉरमेंस हैं. ये फिल्म कन्नड़ भाषा की बेहतरीन एक्शन- थ्रिलर फिल्मों में से है.  इस फिल्म को आप ‘नेटफ्लिक्स’ पर देख सकते हैं. ये फिल्म इंडिया में नेटफ्लिक्स पर ‘दूसरे नंबर’ पर ट्रेंड कर रही है. इसका डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने किया था.

फिल्म ने की कितनी कमाई?

मात्र 16 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. सैकनिल्क.कॉम के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड तौर पर 407.82 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा इसका इंडियन नेट कलेक्शन 309.64 करोड़ और इंडियन ग्रॉस 363.82 करोड़ रुपये था. वहीं इसका ओवरसी कलेक्शन 44 करोड़ रुपये था. फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 रेटिंग दी गई थी. ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में डबल रोल निभाया है. उनके अलावा प्रमोद शेट्टी, अच्युत कुमार और सप्तमी गौड़ा जैसे कलाकार इस फिल्म को आपको देखने को मिलेंगे.  

First published on: Oct 10, 2025 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.