Thursday, 24 April, 2025

---विज्ञापन---

स्ट्रोक से मशहूर एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर का निधन हो गया है, जिन्हें मिनीसीरीज का बादशाह कहा जाता था। स्ट्रोक की वजह से टीवी मेडिकल ड्रामा में डॉ. किल्डारे का रोल निभाने वाले एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

richard chamberlain
richard chamberlain

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, फिल्म जगत के एक दिग्गज एक्टर का निधन हो गया है। टीवी और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। रिचर्ड चेम्बरलेन के निधन की खबर से फिल्म जगत में मातम पसर गया है, एक्टर के फैंस के बीच उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। रिचर्ड चेम्बरलेन को उनके फैंस के बीच मिनीसीरीज का बादशाह कहा जाता था।

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ का वो विलेन, जिसने 5 मिनट में बनाया माहौल, ‘टाइगर’ से है कनेक्शन

स्ट्रोक ने ली एक्टर की जान

एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन ने 90 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है, उनकी मौत स्ट्रोक की वजह से हुई है। एक्टर के एक दोस्त ने पीपल को बताया है कि एक्टर ने 29 मार्च को रात 11:15 बजे आखिरी सांस ली। हवाई के वैमानलो में स्ट्रोक के बाद रिचर्ड चेम्बरलेन ने दम तोड़ा है।

एक्टर के दोस्त ने की पुष्टि

एक्टर के दोस्त मार्टिन रैबेट ने कहा, ‘हमारे प्रिय रिचर्ड अब स्वर्गदूतों के साथ हैं, वो आजाद है और हमसे पहले के करीबियों के पास उड़ रहा है। हम कितने धन्य हैं कि हमें ऐसी अद्भुत और प्यारी आत्मा मिली। प्यार कभी नहीं मरता। और हमारा प्यार उसके पंखों के नीचे है और उसे उसके अगले महान साहसिक काम के लिए ले जा रहा है।’

इन शोज में दिखे रिचर्ड चेम्बरलेन

रिचर्ड चेम्बरलेन ने 1960 के दशक में एनबीसी मेडिकल ड्रामा में डॉ. किल्डारे के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा उन्हें शोगुन और द थॉर्न बर्ड्स जैसी मिनीसीरीज़ में भी उनके किरदारों के लिए तारीफें मिली थीं। बता दें कि साल 2003 में, एक्टर ने अपने समलैंगिक होने की बात स्वीकार की थी।

यह भी पढ़ें: फर्स्ट हाफ में रश्मिका मंदाना के फैंस को झटका, कैसा है ‘सिकंदर’ में एक्ट्रेस का रोल?

First published on: Mar 30, 2025 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.