मां बनना जिंदगी का एक बड़ा बदलाव होता है और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के लिए यह सफर डर से शुरू हुआ। एक बातचीत में उन्होंने खुलकर बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं, तो उनके मन में कई तरह की भावनाएं और उलझनें चल रही थीं।
ऋचा चड्ढा ने क्या कहा?
लिली सिंह को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं, तो उनकी पहली प्रतिक्रिया डर की थी। उन्हें चिंता थी, न सिर्फ दुनिया की हालत को लेकर बल्कि मां बनने से जो जिंदगी में बदलाव आने वाला था, उसे लेकर भी। ऋचा ने कहा कि मैं थोड़ी डरी हुई थी। जलवायु बदल रही है, दुनिया में बहुत कुछ गलत हो रहा है, ऐसे में क्या बच्चे को जन्म देना सही होगा? जब आप अकेले होते हैं तो आप आजाद होते हैं, लेकिन जैसे ही बच्चा आता है, जिम्मेदारी बढ़ जाती है। खासकर पहले छह महीने, जब सिर्फ दूध पिलाना ही बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। उस वक्त मुझे लगा हे भगवान, क्या मेरी जिंदगी अब वैसी नहीं रहेगी?
लेकिन जब ऋचा को पता चला कि बेटी होने वाली है, तो उनके डर की जगह एक तरह की सुरक्षा की भावना आ गई। उन्होंने मजाक में कहा कि मुझे लगा कि मुझे बंदूक खरीदनी पड़ेगी! फिर उन्होंने सोचा, नहीं, ऐसा नहीं करेंगे। हम अपनी बेटी को मजबूत बनाएंगे, जैसे हम खुद हैं।
ऋचा और अली ने पिछले साल बेटी का स्वागत किया
16 जुलाई 2024 को ऋचा और अली फजल माता-पिता बने। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ज़ुनेरा इदा फजल रखा है। हालांकि उन्होंने ये खुशखबरी सबके साथ बांटी है, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा पब्लिक में नहीं दिखाया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने लज्जो का किरदार निभाया था। इसके अलावा, उनकी फिल्म ‘फुकरे 3’ भी हिट रही थी। अब उन्होंने एक नई कॉमेडी फिल्म साइन की है, जो इस जॉनर में उनकी वापसी होगी।
ये भी पढ़ें- Pawan Kalyan की ‘उस्ताद भगत सिंह’ से Raashii Khanna का फर्स्ट लुक आउट, कैमरा पकड़े नजर आईं एक्ट्रेस