Richa-Ali Daughter Name Meaning: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी कई सारी फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ कपल ने अपनी नन्ही सी जान का नाम भी फैंस के साथ रिवील कर दिया है। ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का नाम जुनेरा इदा फजल रखा है। कपल की बेटी का अरबी नाम है जिसका मतलब है ‘स्वर्ग का फूल’। ऋचा चड्ढा और अली फजल की बेटी का जन्म 16 जुलाई को हुआ था। बेटी के जन्म के चार महीने बाद कपल ने नाम शेयर किया है।
ऋचा और अली की बेटी के नाम का मतलब
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का उर्दू नाम रखा है। कपल के बेटी का नाम काफी यूनिक है। जुनेरा एक इस्लामिक नाम है जो एक अरबी शब्द है। अरबी में इसका अर्थ होता है राह दिखाने वाली रोशनी। वहीं इसाक इस्लामिक अर्थ है स्वर्ग का फूल यानी स्वर्ग से उतरा फूल। वहीं इंग्लिश में इस शब्द का मतलब “फ्लावर ऑफ पैराडाइज”
जुनेरा इदा फजल की खूबसूरत फोटो
ऋचा चड्ढा और अली फजल के वोग के साथ कोलैब करके इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। वोग को दिए इंटरव्यू और फोटोशूट की ढेर सारी फोटो इस्टांग्राम पर शेयर कर कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है। शेयर की गई फोटो में ऋचा ने बेटी जुनेरा को गोद में उठाए लाड़ कर रही हैं। अली भी अपनी नन्ही परी को बाहों में भरकर प्यार से पुचकार रहे हैं। इन फोटो में कपल की पैरंटहुड की जर्नी साफ दिखाई दे रही है। इन फोटो में जुनेरा के साथ ऋचा चड्ढा और अली फजल काफी खुश नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बच्चे के होने से खालीपन भर जाता है
वोग के इंटरव्यू में कपल ने माता-पिता बनने के बारे में बात करते हुए कहा, “बच्चे के जन्म लेने से वो खालीपन भर जाता है, जिसके बारे में आपको शायद कभी पता भी नहीं होगा। बेटी का जन्म मुझे बेहद अलग खुशी देता है जिसे बयां करना मुश्किल है। अब मुझे और भी ज्यादा काम है। जब मैं घर से निकलता हूं तो मुझे बहुत चिंता होती है। मैं बस चाहता हूं कि जुनेरा के आसपास हर समय ऋचा हों।”
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, जांच के लिए रायपुर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कपल ने की थी शादी
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने पहली बेटी के जन्म की खुशी को एक साथ फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। कपल ने इंस्टग्राम पर कैप्शन लिखा था, “हम 16.07.24 को एक स्वस्थ बच्ची के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी से झूम रहे हैं! हमारा परिवार बहुत खुश है, और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं! प्यार, ऋचा चड्ढा और अली फजल।” कपल ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। उन्होंने साल 2022 में मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन मनाया था।
यह भी पढ़ें: Manisha Rani के मांग के सिंदूर का क्या है सच? फोटो से फैंस ने लगाए कयास