Report: Akshaye Khanna, Suniel Shetty to appear in “Border 2”: अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर से जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. वैसे तो इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड हीरो है, लेकिन सारी लाइमलाइट अकेले अक्षय खन्ना ने लूट ले गए हैं. उनका रहमान डकैत का किरदार जमकर पॉपुलर हो रहा है पूरी तरह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं अब उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो साल 2026 में आ रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलीजत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ ही अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी भी अहम रोल में नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि उनके फिल्म में स्पेशल कैमियो होंगे.
‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी नए कैरेक्टर्स के साथ वापसी करते दिख सकते हैं. तीनों ने साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ में जबरदस्त किरदार निभाया था. ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ में तीनों की वापसी काफी खास होने वाली है. मेकर्स के मुताबिक इस फिल्म में पहले के स्टार्स को लाना एक मेमोरेबल एक्सपीरियंस होगा. इसीलिए फिल्में उनके सेगमेंट को एड किया गया है. पुरानी और नई फिल्म के कैरेक्टर्स एक-दूसरे से मिलेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नवंबर में अक्षय और सुदेश के फिल्म के हिस्से मुंबई में शूट हुए. सुनील एक दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनका एक पर्टिकुलर लुक है, तो उनके हिस्से को ग्रीन स्क्रीन पर शूट किया गया और स्पेशल इफेक्ट्स डाले गए. बॉर्डर अवतार के लिए तीनों एक्टर्स की उम्र को घटाया गया है.’
फिल्म के बारे में
बता दें सनी देओल की अपकमिंग वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जो दर्शकों का काफी पसंद आया है. टीजर में सनी देओल की दहाड़ ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया हैं. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जबरदस्त किरदार निभा रहे हैं.