Renukaswamy Murder Case Update: रेणुका स्वामी मर्डर केस इस समय सिनेमा जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के साथ मिलकर फैन की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। एक अश्लील मैसेज की वजह से एक्टर और एक्ट्रेस ने सिरफिरे फैन को खून करवाया है, ऐसी खबरें इस समय सुर्खियां बटोरी रही है। अब तक इस मामले में कई साउथ सिनेमा के जाने-माने स्टार्स रिएक्ट कर चुके हैं और अब फेमस एक्ट्रेस ने एक्टर दर्शन का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर इस केस को लेकर अपना रिएक्शन भी दिया है।
एक्ट्रेस रचिता राम दी प्रतिक्रिया
रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renukaswamy Murder Case Update) में सुपरस्टार दर्शन को पुलिस ने अरेस्ट किया है और इस केस में लगातार उनसे पूछताछ चल रही है। इस बीच अब कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम ने सोशल मीडिया पर मर्डर केस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने फैन की मौत पर दुख बताते हुए एक्टर का सपोर्ट भी किया है। सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
ಧರ್ಮೋ ರಕ್ಷತಿ ರಕ್ಷಿತಃ pic.twitter.com/zuNn7ObcNN
— Rachita Ram (@RachitaRamDQ) June 18, 2024
दर्शन को एक्ट्रेस बताया गुरु
अभिनेत्री रचिता राम ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें वो इस मर्डर केस में एक्टर दर्शन के शामिल होने पर हैरानी जता रही हैं। एक्ट्रेस अपने ट्वीट में बताया है कि सुपरस्टार दर्शन ने ही उनकी सिनेमा की दुनिया में एंट्री करवाई थी। इसके साथ ही उन्हें रेणुकास्वामी के लिए प्रार्थना की बात लिखी है, कि मुझे उम्मीद है कि उनके परिवार को इस बड़े नुकसान का सामना करने की हिम्मत मिलेगी। मर्डर केस में उन्हें जस्टिस मिलेगा, मुझे उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: एक्टर की गर्लफ्रेंड को भेजी प्राइवेट पार्ट की फोटो, जो बनी मौत की वजह, कौन था रेणुका स्वामी?
मीडिया से की खास अपील
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, फिल्म इंडस्ट्री से दर्शन ने ही मुझे इंट्रोड्यूस कराया था। ऐसे में मुझे काफी हैरानी हो रही है कि वो इस मर्डर केस में शामिल हैं। वो मेरे लिए मेरे गुरु हैं और मैं इन खबरों पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं। जो आदमी मेरी मिस्टेक्स को ठीक करता था और मुझे हमेशा उन्होंने गाइड किया। ऐसे में मुझे लगता है कि पुलिस जल्द ही सच सामने लेकर आएगी। मगर तब तक मेरी मीडिया से अपील है कि वो इस मामले में तसटस्थ और ट्रांसपेरंट रहे।
यह भी पढ़ें: एक्टर के फार्महाउस पर मिली मैनेजर की लाश, क्या अश्लील फोटो भेजने वाले रेणुका स्वामी मर्डर केस से जुड़े हैं तार?