TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

रेखा की ये आइकॉनिक फिल्म सिनेमाघरों में होगी री-रिलीज, मेकर्स बोले- अब देखने का एक्सपीरियंस होगा खास

रेखा की आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ सिनेमाघरों में री- रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने बताया है कि एक्ट्रेस क फिल्म को देखने का एक्सपीरियंस बेहद खास होने वाला है।

भारतीय सिनेमा की धांसू फिल्मों की लिस्ट में शामिल ‘उमराव जान’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। साल 1981 में रिलीज हुई इस क्लासिक फिल्म ने न सिर्फ रेखा की एक्टिंग को बुलंदियों पर पहुंचाया, बल्कि अपने म्यूजिक, डायलॉग और डायरेक्शन के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अब इस फिल्म को 4K फॉर्मेट में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा ताकि नई जनरेशन भी उस तहजीब, मोहब्बत और अदब से रूबरू हो सके जो इस फिल्म की पहचान रही है। आइए जानते हैं कि यह फिल्म कब होगी री-रिलीज...

‘उमराव जान’ कब होगी री-रिलीज?

बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ साल 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दर्शकों को काफी रिझाया था अब एक बार फिर यह फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों को लुभाने आ रही है। इस बार फिल्म को खास 4K फॉर्मेट में री-रिलीज किया जा रहा है ताकि पुराने दर्शकों को भी नया सिनेमाई अनुभव मिल सके और नई पीढ़ी भी उस दौर की तहजीब से रूबरू हो सके। ‘उमराव जान’ को 27 जून 2025 से देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। फिल्म की री-रिलीज का ऐलान PVR INOX ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया और इसे “नजाकत, मोहब्बत और अमर संगीत की कहानी” बताया है।  

NFAI और NFDC ने किया रिवाइवल

इस फिल्म को फिर से थिएटर्स में उतारने के लिए नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI) और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) ने मिलकर इसे डिजिटल रूप से रिस्टोर किया है। इसका मेन मक्सद यह है कि नई जनरेशन के लोग 19वीं सदी की लखनऊ की तहजीब, संगीत और कला को बड़े पर्दे पर महसूस कर सके। इस फिल्म के री-रिलीज को लेकर निर्देशक मुजफ्फर अली ने री-रिलीज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "उमराव जान सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक खोई हुई तहजीब की रूह में झांकने का एक सफर थी। रेखा ने इस किरदार को जिया और अमर कर दिया।" यह भी पढ़ें:  Dipika Kakar Health Update: आज होगी कैंसर सर्जरी, शोएब ने बताया ‘मुश्किल वक्त’

रेखा को मिला था नेशनल अवॉर्ड

मुजफ्फर अली के डायरेक्श में बनी इस फिल्म में रेखा ने उमराव जान का किरदार निभाया था। उनके इस दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म को उसकी कहानी, संगीत, संवाद और निर्देशन के लिए आज भी सराहा जाता है। इस फिल्म में रेखा के अलावा फारूख शेख, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर, शौकत कैफी और गजानन जागीरदार जैसे शानदार स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई। यह फेमस लेखक और एक्ट्रेस फर्रुख जाफर की भी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने उमराव की मां का किरदार निभाया था। यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर का निधन, Jonathan Joss ने King of the Hill से बटोरी थी सुर्खियां

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.