Rekha Vinod Mehra Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की पर्सनल लाइफ किसी मिस्ट्री से कम नहीं है. खासकर उनकी लव लाइफ तो शुरू से ही काफी कंट्रोवर्शियल रही है. रेखा का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ा, कई दफा उनका दिल टूटा और लोगों के सामने उनका तमाशा बनकर रह गया. जब भी रेखा का नाम आता है, तो लोगों को बस अमिताभ बच्चन की याद आ जाती है. हालांकि, एक वक्त था जब रेखा और एक्टर विनोद मेहरा के किस्से भी काफी मशहूर थे. वो शुरू से ही लोगों के दिल जीत रही हैं और स्टार्स के भी और इसी कारण वो कॉन्ट्रोवर्सीज में भी रहीं. प्रोफेशनल लाइफ में रेखा ने जितनी कामयाबी हासिल की, पर्सनल लाइफ में वो उतनी ही नाकामयाब रहीं.
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ का बंगला, एक से एक आलीशान गाड़ियां; कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं रेखा?
रेखा और विनोद की लव स्टोरी भी रही फेमस
रेखा और विनोद मेहरा का कंट्रोवर्शियल अफेयर भुलाया नहीं जा सकता. कहा जाता है कि रेखा ने विनोद मेहरा संग शादी तक कर ली थी. हालांकि, इस शादी की खबर कभी कन्फर्म नहीं हो पाई. रेखा की बायोग्राफी के मुताबिक, जीतेंद्र के साथ ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस की मुलाकात एक्टर विनोद मेहरा से हुई थी. एक साथ कई फिल्में करने के बाद दोनों प्यार में पड़ गए थे. रेखा उस समय विनोद को ‘विन विन’ कहकर पुकारा करती थीं. अक्सर दोनों लंबी ड्राइव पर जाया करते थे और ताज में डिनर भी करते थे. रेखा ने एक इंटरव्यू में अपने इस रिश्ते का हिंट देते हुए कंट्रोवर्शियल बयान भी दिया था.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: इस साल का चांद होगा खास, इन सेलिब्रिटी जोड़ियों का शादी के बाद है पहला फास्ट
विनोद की मां नहीं करती थीं रेखा को पसंद
जब भी मीडिया से रेखा का सामना होता तो विनोद उनके बचाव में खड़े हो जाते थे. कहा जाता है कि इन दोनों का इरादा शादी का था, लेकिन विनोद की मां कमला रेखा को खास पसंद नहीं करती थीं. एक्टर की मां को एक ट्रेडिशनल बहू चाहिए थी और रेखा की पर्सनालिटी उससे बिल्कुल अलग थी. वो बोल्ड फिल्में करती थीं और कंट्रोवर्शियल बयान भी देती थीं. विनोद की मां के लिए रेखा महज एक बदनाम एक्ट्रेस थीं, जिनका अतीत बेहद खराब था. बेटे के खातिर वो शुरू-शुरू में उन्हें बर्दाश्त कर लेती थीं, लेकिन बाद में उनसे वो भी नहीं हुआ. आपको बता दें, रेखा को विनोद से इतना प्यार था कि उन्होंने इसके बावजूद एक्टर से सीक्रेट वेडिंग कर ली थी.
phir wahi raat hai
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) October 30, 2023
phir wahi raat hai khwaab ki,
raat bhar khwaab mein
dekha karenge tumhe
phir wahi raat hai …
by RD Burman, Gulzar, Kishore Kumar
(1978) Ghar – Rekha, Vinod Mehra pic.twitter.com/fC49agda68
कथित शादी के बाद सास ने मारने के लिए निकाली थी चप्पल
गुपचुप शादी के बाद रेखा को लेकर विनोद अपने घर आए थे. जब एक्टर की मां को इस शादी के बारे में पता चला, तो जो हुआ था वो देखकर सभी हैरान रह गए थे. रेखा ने सास के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन सास ने उन्हें धक्का मार दिया और घर के अंदर घुसने से मना कर दिया. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद की मां ने रेखा को मारने के लिए अपनी चप्पल तक निकाल ली थी. इस बात से रेखा इतनी आहत हुई थीं कि वो आंसू बहाते हुए वहां से भाग गई थीं. उन्हें देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.