Reema Lagu Death Anniversary: हर किसी की लाइफ में मां वो नाम होता है जिससे दिल से दिल का रिश्ता होता है। एक मां की आंखों में ममता झलकती है, सीने में औलाद के दुखी होने का दर्द होता है। लेकिन क्या ये सब रील लाइफ में दिखना संभव होता है। जी हां, अगर मां के किरदार में सामने रीमा लागू हो तो बिल्कुल संभव होता है। एक्ट्रेस रीमा लागू ने बॉलीवुड के अधिकतर सेलेब्स की मां का किरदार प्ले किया है। जब हम उनकी फिल्में देखते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि वो कोई रील लाइफ मां नहीं बल्कि रियल लाइफ मां हैं।
उनके दिल में इतनी ममता थी कि जब फिल्म में कोई इमोशनल सींस होते थे तो वो सच में रो पड़ती थीं। लेकिन बड़े दुख की बात है कि अब वो हमारे बीच में नहीं हैं। आज रीमा की डेथ एनिवर्सरी है, उन्हें याद करते हुए हम उनकी लाइफ के कुछ किस्से जानते हैं।
पहले करती थीं बैंक में काम
वो कहते है न कि किस्मत चमकने में देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की बेमिसाल एक्ट्रेस रीमा लागू के साथ हुआ था। जी हां, एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले बैंक में जॉब करती थीं। उन्होंने 10 सालों तक बैंक में काम किया लेकिन फिर किस्मत ने पलटी मारी और फिल्म इंडस्ट्री में आ गई। हालांकि उनके घर का माहौल बड़ा ही फिल्मी था, क्योंकि उनकी मां मंदाकिनी खदबड़े मशहूर मराठी एक्टर थीं। रीमा ने 10वीं पास करने के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई सालों तक मराठी इंडस्ट्री में काम किया।
ऐसे बनीं हिंदी सिनेमा की मां
रीमा लागू ने अपने फिल्मी करियर में एक नहीं बल्कि कई सारी फिल्में की हैं। लेकिन किसी में भी लीड रोल नहीं मिला। उन्होंने साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में जूही चावला की मां का रोल प्ले किया था। इस रोल ने उन्हें ऐसा फेमस किया वो घर-घर में फेमस हो गईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘साजन’ और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों मां का रोल अदा किया। ऐसे ही उन्हें मां का टैग मिल गया।
बेटे को गोली मारते हुए कांपे हाथ
रीमा ने फिल्मों में मां के किरदार निभा अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘वास्तव’ में संजय दत्त की मां का रोल अदा किया था। फिल्म में एक सीन था, जिसमें उन्हें संजय को गोली मारनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीन को करने में रीमा को बहुत दिक्कत हुई। गन बहुत भारी थी, तो उन्हें गोली चलाने वाले रोल के लिए कई शॉट करने पड़े।
यह भी पढ़ें: 26 की एक्ट्रेस 40 का बॉयफ्रेंड, बनीं ऑन स्क्रीन दो बच्चों की मां
आखिरी सांस तक किया काम
रीमा लागू एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनकी मौत की खबर सामने आने पर किसी को यकीन ही नहीं हुआ। एक्ट्रेस मरने से एक दिन पहले शूटिंग से लौटी, हालांकि वो कुछ लो फील कर रहीं थी, लेकिन ऐसा नहीं था कि उनकी मौत ही हो जाए।
देर रात सीने में दर्द हुआ और 18 मई साल 2017 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस अपने पीछे एक बेटी को छोड़ गईं जिसे उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर पाला।