Raveena Tandon Airport Video Viral: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन ना सिर्फ अपनी एक्टिंग और ग्लैमर को लेकर सुर्खियों में आती हैं बल्कि अपने अच्छे कामों को लेकर भी अभिनेत्री सुर्खियों में छा जाती हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर रवीना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद यूजर्स रवीना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रवीना ने ऐसा क्या किया है? तो आइए जानते हैं…
दरअसल, सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एयरपोर्ट से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रवीना लाल कुर्ता-पायजामा पहने एयरपोर्ट पर चलती नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान ही उनकी नजर जमीन पर पड़ी प्लास्टिक पर जाती है, जिसके बाद रवीना उसे उठती है और कचरे के डिब्बे में डालने के लिए आगे बढ़ती हैं.
इस दौरान रवीना के असिस्टेंट ने उनकी मदद की. अब रवीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और रवीना की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि बहुत सुंदर. दूसरे यूजर ने लिखा कि मैम के लिए सम्मान.
लोग जमकर कर रहे तारीफ
एक तीसरे यूजर ने लिखा कि कमाल की इंसान हैं. चौथे यूजर ने लिखा कि गुड जॉब. इस तरह लोगों ने रवीना की तारीफ की है. वहीं, अगर रवीना के काम की बात करें तो अभिनेत्री अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. रवीना को वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में देखा गया था. वहीं, उनकी फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस ‘पटना शुक्ला’ और ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आई थीं।
इतना ही नहीं बल्कि अगर रवीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस कथित तौर पर जल्द ही साउथ सुपरस्टार सूर्या की आने वाली फिल्म ‘सूर्या 46’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस फिल्म में रवीना दिखेगी या नहीं?