Bollywood Throwback Story: बॉलीवुड की चकाचौंध से हर कोई आकर्षित हो जाता है। करोड़ों की संख्या में लोग अपनी किस्मत आजमाने मायानगरी मुंबई चले आते हैं। इस दुनिया के पीछे कई राज छुपे हैं। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही सुपरस्टार की जिसको मजबूरी में एक्टिंग छोड़नी पड़ी और उसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई। भारत में मनोरंजन की दुनिया का जाना-माना नाम रतन कुमार तो हर किसी ने सुना ही होगा। करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले इस सुपरस्टार को अपनी निजी जिंदगी में कई मुसीबतें झेलनी पड़ी। एक्टिंग के बादशाह को मजबूर फिल्मी दुनिया को बाय-बाय बोलना पड़ा।
पाकिस्तानी फिल्मी जगत से की एक्टिंग की शुरुआत
सुपरस्टार रतन कुमार ने बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड में अपना नाम बनाया था। बेटी के निधन के बाद कुमार सदमे में आ गए थे और उसी दौरान उन्होंने फिल्मी जगत को छोड़ एक आम जिंदगी जीने का फैसला लिया। 1941 में रतन कुमार का जन्म ब्रिटिश भारत में सैयद नाजिल अली के रूप में हुआ था। 1952 में उन्होंने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानी फिल्मी जगत से एक्टिंग की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: ‘हर महीने 10,000 रुपये दूंगा; मेरे साथ…’ फैन के ये अश्लील मैसेज बने कत्ल की वजह, पुलिस की चार्जशीट में शॉकिंग खुलासे
बैजू बावरा से बटोरी सुर्खियां
1952 में बैजू बावरा फिल्म में युवा लड़के का किरदार निभाकर हिंदी सिनेमा में सुर्खियां बटोर दर्शकों के दिलों पर राज किया था। वहीं 1954 में आई जागृति फिल्म जैसी कई सुपरहिट देने के बाद रतन पाकिस्तान चले गए। उनका आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की सॉन्ग बहुत प्रसिद्ध हुआ था। बच्चे-बच्चे की जुबान पर यह गाना होता था। पाकिस्तान जाने के बाद रतन ने यह गाना रिक्रिएट भी किया जिसके बोल थे ‘आओ बच्चों सैर कराएं तुमको पाकिस्तान की’ जो पड़ोसी मुल्क में भी काफी मशहूर हुआ था।
बेटी के निधन के बाद सदमा
1977 में रतन कुमार की चार साल की बेटी का लाहौर में निधन हो गया था। बेटी की मौत का सदमे से रतन कुमार कभी उभर ही नहीं पाए और उन्होंने अभिनय को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इसके बाद उन्होंने अपना कारपेट का बिजनेस शुरू किया और पाकिस्तान छोड़कर वह अमेरिका चले गए।
मिली दर्दनाक मौत
उम्र के साथ रतन कुमार का स्वास्थ्य भी गड़बड़ाने लगा। 1996 में उनके फेफड़े खराब हो गए थे। इसके बाद उन्हें लकवा मार गया और वह आठ दिनों के लिए कोमा में चले गए थे। 2016 में कैलिफोर्निया में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में मातम पसर गया था।
यह भी पढ़ें: ‘डराकर गोद में बिठाया, जबरन किया KISS’, एक्ट्रेस ने निर्देशक पर लगाए गंभीर आरोप