Rashmika Mandanna की जिंदगी में पार्टनर कौन? लव लाइफ पर एक्ट्रेस ने खुलकर की बात
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ पर बात की है। उन्होंने 'पार्टनर' को लेकर भी अनोखी बात शेयर की है। इसके बात से विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। फैंस दोनों के रिलेशनशिप स्टेटस को जानने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर तमाम तरीके के सवाल खड़े कर रहे हैं।
रश्मिका मंदाना ने रिश्ते को लेकर क्या कहा?
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर कॉमेंट किया है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए घर ही मेरी सबसे हैप्पी प्लेस है। यह मुझे सुकून देता है और मिट्टी से जुड़ा हुआ फील कराता है। सक्सेस तो आती-जाती रहती है, लेकिन घर हमेशा रहता है।" उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट बनाए रखना ही पसंद करती हैं।
'पार्टनर' पर अटकी सभी की निगाहें
रश्मिका ने अपने इंटरव्यू में कहा, "मैं सिर्फ एक बेटी, एक बहन और एक पार्टनर हूं।" उनके 'पार्टनर' शब्द का यूज करना फैंस के बीच काफी खलबली पैदा कर रहा है। विजय देवपकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप को लेकर कई कयाल लगाए जा रहे हैं।
रश्मिका बताया ने ये भी बताया कि उन्हें किस तरह के इंसान पसंद हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें खुशमिजाज और दूसरों की रिस्पेक्ट करने वाले लोग पसंद हैं। उन्होंने कहा, "वे कहते हैं कि आखें आत्मा की खिड़की होती हैं, और मैं इस पर विश्वास करती हूं। मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती है और जो अपने आसपास के सभी लोगों की रिस्पेक्ट करते हैं।"
विजय देवरकोंडा का प्यार पर बयान
विजय देवरकोंडा ने हाल ही में अपने म्यूजिक वीडियो 'साहिबा' के प्रमोशन के दौरान कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में लव और रिलेशन को लेकर बात की थी। जब उनसे बिना शर्त के प्यार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि प्यार करना क्या होता है, लेकिन मेरा प्यार एक्सपेक्टेशन के साथ आता है।" इसी इंटरव्यू में विजय ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं 35 साल का हूं, क्या आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा?" इस जवाब के बाद से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर और भी चर्चाएं तेज हो गईं।
यह भी पढे़ं: Rakhi Sawant को मिला फिर मिस्ट्री मैन! क्या शादी के लिए पाकिस्तान गईं ड्रामा क्वीन?
फिल्मों से शुरू हुई अफवाहें
रश्मिका और विजय ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है। लेकिन उनकी बॉन्डिंग और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट फैंस को इशारे देने के लिए काफी हैं। अब देखना यह होगा कि क्या दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हैं या फिर यह सिर्फ अफवाहों तक ही सीमित रहेगा। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का रिश्ता लंबे समय से चर्चा में है। दोनों ने 'गीता गोविंदम' (2018) और 'डियर कॉमरेड' (2019) जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। इसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की अफवाहें तेज हो गईं।
यह भी पढे़ं: बॉलीवुड के इन 4 दिग्गज गायकों को Padma Awards क्यों नहीं? सोनू निगम ने उठाए सवाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.