Rashmika Mandanna’s Younger Sister: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म छावा का जश्न मना रही हैं। हाल ही में, उन्होंने नेहा धूपिया के टॉक शो ‘नो फिल्टर विद’ नेहा में अपने परिवार को लेकर कुछ खास बातें शेयर करते हुए खुलासे किए हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बहन सिर्फ 10 साल की है और दोनों की उम्र में 16 साल का बड़ा अंतर है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी बहन को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं। अब एक्ट्रेस के इस खुलासे ने नेहा और एक्ट्रेस के फैंस काफी हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या बताया है।
बहन को लाइमलाइट से क्यों दूर रखती हैं
नेहा धूपिया ने बातचीत के दौरान पूछा कि रश्मिका ने कभी अपनी बहन को यह बात छुपाने को कहा था कि वह उनकी बहन है। इस पर रश्मिका ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा सिखाया कि सेलिब्रिटी होने के बावजूद, उनका पारिवारिक जीवन साधारण रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे समझाया कि यह तुम्हारी लाइफ है इसमें हमें इसमें मत जोड़ो।”
View this post on Instagram
परवरिश के प्रति रश्मिका का नजरिया
रश्मिका ने अपनी बहन की परवरिश को लेकर भी कई खुलासे किए और बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बहन एक नॉर्मल और सिंपल लाइफ जिए। “मैं उसे सब कुछ दे सकती हूं, लेकिन वह चीजें उसे खुद हासिल करनी होंगी।” उन्होंने यह भी बताया कि अभी उनकी बहन बहुत छोटी है, इसलिए वह उसे सुरक्षित और आरामदायक माहौल देना चाहती हैं।
यह भी पढे़ं: लिवर ट्रांसप्लांट के 1 साल बाद मशहूर एक्ट्रेस का निधन, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पसरा मातम
रश्मिका मंदाना के आने वाले प्रोजेक्ट्स
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंच की बात करें तो उनकी फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा, वह सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी, जो इस ईद पर रिलीज होगी। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Box Office Collection: ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई हुई फुस्स, एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर निकला दम