बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने एक बयान की वजह से रातोंरात सुर्खियों में आ गई हैं, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उत्तराखंड में उनके नाम का मंदिर बनवाया गया है, उनके इस दावे को बद्रीनाथ मंदिर के पुजारियों ने गलत बताया है। ऐसे में अब उर्वशी के इस बयान पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का गुस्सा फूट पड़ा है। रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उर्वशी के बयान की निंदा की है।
यह भी पढ़ें: क्या जैस्मिन भसीन ने कराए लिप फिलर्स? इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया सच
उर्वशी रौतेला के नाम पर बना मंदिर!
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में उनके नाम का मंदिर बना हुआ है। उर्वशी ने कहा, ‘उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है, आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे, उसके ठीक बाजू मंदिर है, जिसे उर्वशी कहा जाता है।’ इतना ही नहीं एक्ट्रेस इस दौरान कहा कि उनकी चाहत है कि उनके नाम का मंदिर साउथ में भी बने।
रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा
उर्वशी रौतेला के इस बयान को बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व पुजारी भुवन चंद्र उनियाल ने न केवल गलत बल्कि आपत्तिजनक बताया है। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘ये दुखद है कि लोग ऐसी बकवास के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करते…भारत में हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा है।’
रश्मि देसाई ने जाहिर की चिंता
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि ने आगे लिखा है, ‘ वैसे, जब वह अपना जवाब दोहराती रही तो वो राजनीतिक रूप से सही थी। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जानबूझकर बेतुकी बातें कर रही है…ये दुखद है कृपया धर्म के नाम पर खेल न खेलें।’ बता दें कि उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले दावे को गलत बताते हुए मंदिर के पूर्व पूजारी ने सच्चाई बताते हुए कहा, ‘जो मंदिर उर्वशी नाम से जाना जाता है, वो वास्तव में देवी उर्वशी को समर्पित है जो हिंदू धर्म की एक पौराणिक देवी हैं।’
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने अबतक कमाए इतने करोड़, क्या टूटेगा ‘जाट’ का रिकॉर्ड? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया