Badshah Live Concert in Singapore: रैपर और सिंगर बादशाह ने अपने धमाकेदार पागल वर्ल्ड टूर सिंगापुर जो कि साउथ ईस्ट एशिया के एक्सपो हॉल में हो रहा था, में दिल को छू लेने वाला एक कारनामा किया है। चलिए जानते हैं क्या है मामला।
क्यों रोका कॉन्सर्ट
रैपर और सिंगर बादशाह का सिंगापुर में कॉन्सर्ट हो रहा था लेकिन एक कपल के लिए यह कॉन्सर्ट उनकी लाइफ का सबसे यादगार मोमेंट बन गया। यह शाम प्यार, संगीत और एक्सपीरियंस के नाम हो गई। दरअसल, बादशाह ने लाइव कॉन्सर्ट को बीच में रोककर अपने एक फैन कपल को स्टेज पर बुलाया और दोनों की सगाई करवा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में
वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता है और लड़की ‘हां’ कर देती है, तो लड़का उसे रिंग पहनाकर सगाई कर रहा है। इससे वहां मौजूद सभी दर्शक भी खूब तालियां बजाकर खुश हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सिंगर बादशाह की लोग खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
क्या कहना है बादशाह का
आपको बता दें, बादशाह इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक दशक से हैं। वह इस टूर के जरिए एक एक्सपेरिमेंट और पहले कभी नहीं देखे गए लाइव शो एक्सपीरियंस दे रहे हैं। उन्होंने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि इस साल की शुरुआत शानदार तरीके से हुई है। मैं इस बात की सराहना करता हूं कि मुझे जो कुछ भी मिल रहा है, मैं वाकई उसके लिए भावुक हूं।
क्या है पागल टूर
रैपर और सिंगर बादशाह का कहना है कि पागल टूर आपके सपनों को, स्टीरियोटाइप रूढ़ियों को तोड़ने और सीमाओं को पार करने की क्षमता के बारे में है, जो प्रेरणा देता है और लगातार इंस्पायर करता है।
बताते चलें, पैपराजी विरल भयानी ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
ये भी पढ़ें: ढ़ाई साल में 30 हजार से कमाए 200 करोड़, दो बीवियों की ट्रोलिंग से भड़के अरमान मलिक