---विज्ञापन---

DGP की एक्ट्रेस बेटी की जेल जाने से हुई कैसी हालत, 15 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्तार

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस और डीजीपी की बेटी रान्या राव की एक फोटो जेल से वायरल हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं जेल में एक्ट्रेस की हालत कैसी हो गई है?

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस और डीजीपी की बेटी रान्या राव 15 किलो सोने के साथ बैंगलोर एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुई थीं। वहीं अब जेल से उनकी एक फोटो खूब वायरल हो रही है। दुबई से आते हुए बैंगलोर में एक्ट्रेस की चेकिंग के दौरान खुलासा हुआ था कि वो गोल्ड तस्करी कर रही थीं। वहीं रान्या ने जमानत के लिए याचिका भी दायर कर दी है। हालांकि कोर्ट ने अभी तक इस पर कुछ फैसला नहीं दिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: Shashi Prabhu के निधन पर रोते दिखे Govinda, पूर्व सेक्रेटरी के अंतिम संस्कार से सामने आई तस्वीर

जांच में जुटे अधिकारी

दरअसल कोर्ट ने रान्या की जमानत याचिका पर शुक्रवार तक आदेश सुरक्षित रखा है। सुनवाई के दौरान वकील ने तर्क दिया है कि आगे की हिरासत की आवश्यकता हो सकती है ताकि पता चल सके उन्होंने तस्करी कैसे की और प्रोटोकॉल को कैसे तोड़ा। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि रान्या इसमें अकेली थीं या किसी गैंग के लिए काम कर रही थीं।

जेल से वायरल तस्वीर

हाल ही में जेल से एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। रान्या इसमें काफी थकी हुईं दिख रही हैं। उनकी आखों के नीचे गहरे निशान भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि रान्या काफी टाइम से सोई नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इस हालत को लेकर भी बात की जा रही है।

वकील ने जताई आपत्ति

वहीं रान्या के वकील की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने सारी पूछताछ कर ली है। साथ ही आगे की पूछताछ की भी कोई जरूरत नहीं लग रही है, इसलिए रान्या को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। रान्या के वकील ने इस पर आपत्ति जताई है कि जमानत याचिका दर्ज कराने के बाद भी उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। वकील ने ये भी बताया है कि रान्या का लैपटॉप भी पुलिस ने पहले से ही जमा कर लिया था। अब पूछताछ के लिए कुछ भी नहीं बचा है।

रंगे हाथों पकड़ी गई थीं एक्ट्रेस

बता दें रान्या 15 दिनों में कई बार दुबई से बैंगलोर की यात्रा कर चुकी थीं। जिसके चलते पुलिस को शक हुआ और उन्होंने रान्या को बैंगलोर एयरपोर्ट पर लगभग 15 किलो सोने के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। रान्या ने ये सोना अपने कपड़ों में छुपाया हुआ था।

यह भी पढ़ें: विनेश की लव स्टोरी में जुड़ेगा ‘नया चैप्टर’, शादी के 7 साल बाद रेसलर ने फैंस को दी गुड न्यूज!

First published on: Mar 07, 2025 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.