रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ का पहला लुक वीडियो रिलीज किया। इस वीडियो में वो बहुत ही इंटेंस और दमदार लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
क्या खास है ‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक में?
रणवीर ने रविवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि एक नरक उठेगा। द अननोन मेन की सच्ची कहानी को उजागर करें। वीडियो की शुरुआत एक अंधेरे गलियारे में रणवीर के चलने से होती है, जहां बैकग्राउंड में वॉयसओवर सुनाई देता है जो तबाही की चेतावनी देता है। इसके बाद रणवीर का खून से सना हुआ चेहरा, लंबे बाल और घनी दाढ़ी वाला लुक सामने आता है, जहां वो सिगरेट जलाते दिखते हैं। वीडियो में खतरनाक एक्शन सीन हैं और रणवीर का किरदार बेहद दमदार लग रहा है। फैन्स ने इस लुक को देखकर कहा, ‘रणवीर का कमबैक अब धमाकेदार होगा।’ एक ने लिखा, ‘यह तो आग है!’
फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। वीडियो के अंत में बताया गया कि फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। इस दिन प्रभास की ‘द राजा साहब’ भी रिलीज हो रही है यानी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा टकराव देखने को मिलेगा।
क्या है ‘धुरंधर’ की कहानी?
इस फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं और ऐसी चर्चा है कि यह फिल्म भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जिंदगी पर आधारित हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है। वीडियो से इतना जरूर साफ है कि फिल्म किसी सच्ची घटना से इंस्पायर है।
ये भी पढ़ें- Netflix से विदा लेंगी ये 5 फिल्में, Tom Cruise की मूवी भी लिस्ट में शामिल; देखना बिल्कुल ना करें मिस