Indias Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जानें के बाद से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। भद्दे कमेंट के चलते वह बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। असम पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रणवीर इलाहबादिया समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरे मामले को।
इंडियाज गॉट लेटेंट अपडेट
मुंबई पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद मामले में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया है। पुलिस ने उन्हें जांच में सहयोग करने और अपना पक्ष रखने के लिए अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है।
रणवीर इलाहबादिया समेत इन लोगों पर दर्ज एफआईआर
मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया ने जब से समय रैना के शो में भद्दे कमेंट किए हैं वह विवादों में घिर गए हैं। असम पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। उनके अलावा आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और समय रैना और भी कंटेंट क्रिएटर्स के नाम भी इस केस में शामिल किए गए हैं। इस मामले की जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
Today @GuwahatiPol has registered an FIR against against certain Youtubers and social Influencers, namely
1. Shri Ashish Chanchlani
2. Shri Jaspreet Singh
3. Shri Apoorva Makhija
4. Shri Ranveer Allahbadia
5. Shri Samay Raina and others
for promoting obscenity and engaging in…— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 10, 2025
रणवीर के सवाल ने बढ़ाई मुश्किलें
रणवीर इलाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में बतौर गेस्ट जज नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसमें उसने अपने पेरेंट्स को भी शामिल दो ऑफ्शन दिए। यह सवाल सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस और जज ने खूब मजे लूटे थे। लेकिन जब यह क्लिप ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इसपर काफी विरोध हुआ। वहीं बड़े-बड़े एनालिस्ट से लेकर स्टार्स इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी।
रणवीर ने मांगी माफी
इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहबादिया को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कई यूजर्स ने शो को बायकॉट करने की मांग उठाई और उन पर यूट्यूब प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर ने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि उनका सवाल काफी गलत था, फनी नहीं था, और वो अपनी गलती एक्सेप्ट करते हैं। साथ ही, उन्होंने वादा किया कि आगे से वह अपने प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल करेंगे। इस तरह से गतल कमेंट से दूर रहेंगे।
Imagine the Indian celebrities, business czars & politicians who invite or do podcasts with men like @BeerBicepsGuy & @ReheSamay
If vulgarity & obscenity had any limit, such men annihilated it
How long my brother Indians & @MIB_India be quiet on this?pic.twitter.com/sPeO9ECfqK
— Rohan Dua (@rohanduaT02) February 9, 2025
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam ने 9 साल बाद बॉलीवुड को चौंकाया, बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
हिंदू संगठनों ने जारी की चेतावनी
इस मामले में कई संगठनों ने रणवीर इलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच नामक संगठन ने घोषणा की है कि वे भोपाल में रणवीर और रैना के आने पर विरोध करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।
यह भी पढे़ं: Badass Ravikumar vs Loveyapa BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई दोनों फिल्में, जानें मंडे को कितनी हुई कमाई