Tuesday, 7 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

’10 दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था और…’, रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद पर की बात

Ranveer Allahbadia Breakup Before India Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की कंट्रोवर्सी के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विवाद के दस दिन पहले ही उनका ब्रेकअप भी हुआ था.

Ranveer Allahbadia Breakup Before India Got Latent Controversy
रणवीर इलाहाबादिया ने की 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के विवाद पर की बात (photo source- instagram)

Ranveer Allahbadia Breakup Before India Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया इंडिया के बेहतरीन यूट्यूबर्स में से एक हैं. इस साल उनका नाम विवादों से घिरा रहा. दरअसल, साल की शुरुआत में वो समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पहुंचे थे, जहां उनके कुछ कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट्स की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा.उनके कमेंट्स पर पब्लिक नाराज हुई और इसके बाद उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं. रणवीर के साथ-साथ समय रैना और अपूर्वा मुखीजा पर भी केस दर्ज हुए. हाल ही में रणवीर ने एक इंटरव्यू में इस पूरी कंट्रोवर्सी पर खुलकर बात की है.

दस दिन पहले हुआ था ब्रेकअप

रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में राघव जुयाल के साथ हुए इंटरव्यू में, इस कंट्रोवर्सी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि विवाद के पहले से ही वो एक इमोशनल दौर से गुजर रहे थे. राघव ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने स्टेटमेंट के असर से कैसे डील किया? इसका जवाब देते हुए रणवीर ने कहा कि इस घटना से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी. एक आर्टिस्ट के तौर पर भी वो पूरी तरह से बदल गए. रणवीर बताते हैं कि उन्होंने इस विवाद में बहुत कुछ खोया, जैसे पैसा और मेंटल हेल्थ. आगे वो कहते हैं कि इस विवाद के ठीक दस दिन पहले उनका ब्रेकअप भी हुआ था. जिससे उनके ऊपर पहले से ही कई चीजों का दबाव था. इस विवाद के बाद उनके बारे में टीवी से लेकर यूट्यूब तक हर जगह चर्चा होने लगी थी.

पिता के साथ रिश्ते पर की बात

रणवीर ने बताया कि अब वो उन लोगों के पीछे नहीं भागते जिन्हें वो पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि एक इंसान के तौर पर भी वो अब काफी बदल चुके हैं और उनकी प्रायोरिटी अब बदल गई है. इस कंट्रोवर्सी के बाद उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि जब पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ देगी, तो सिर्फ परिवार वाले और दोस्त ही आपका साथ देंगे. उन्होंने बताया कि इस विवाद के समय उन्हें डर था कि कहीं उनके पिता का कॉल ना आ जाए, क्योंकि पिछले 15 सालों में उनकी अपने पिता से बात नहीं हुई थी, लेकिन कंट्रोवर्सी के बाद उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर हो गया.

First published on: Oct 07, 2025 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.