Ranveer Allahbadia on Podcast Boycotting: फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद उनका पॉडकास्ट बॉयकॉट करने वाले सेलेब्रिटीज पर पलटवार किया है। रणवीर ने बताया कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के दौरान जिन सेलेब्रिटीज ने कहा कि वे उनके पॉडकास्ट का बॉयकॉट कर रहे हैं, उन सेलेब्रिटीज को कभी पॉडकास्ट के लिए इंवाइट ही नहीं किया गया। चलिए जानते हैं कि रणवीर ने और क्या कुछ कहा है।
पॉडकास्ट बॉयकॉट करने वाले स्टार्स को जवाब
हाल ही में प्रफुल गर्ग के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उस समय एक माहौल था कि कुछ भी हमारे हाथ में नहीं था। इस दौरान कुछ फेमस सेलेब्रिटीज ने दावा किया था कि वे हमारे पॉडकास्ट को बॉयकॉट कर रहे हैं और उन्होंने हमारे शो के इंविटेशन को ठुकरा दिया है। लेकिन सच तो यह है कि हमारी तरफ से उन्हें पहले कभी भी पॉडकास्ट के लिए इंवाइट ही नहीं किया गया था। उस समय मुझे ऐसे लोगों पर बहुत गुस्सा आता था, लेकिन मुझे पता था कि मैं जिस मुश्किल में था, वह सब मेरे कर्मों का फल था।
‘लेटेंट’ विवाद पर क्या बोले अल्लाहबादिया?
रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा कि वह अतीत को तो नहीं बदल सकते हैं, लेकिन वह अपना भविष्य जरूर बदल सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 6 साल से पागलों की तरह पॉडकास्ट पर काम कर रहे हैं, वो भी बिना किसी ब्रेक के। इस विवाद की वजह से उन्हें मजबूरी में ब्रेक लेना पड़ा। अब बस वह आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही वह खुद को और बाकी लोगों को भी माफ करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Saiyaara का 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस कब्जा, Dhadak 2 और Son of Sardar 2 का नीचे गिरा ग्राफ
पॉडकास्ट बॉयकॉट का विवाद
बता दें कि ‘लेटेंट’ विवाद के दौरान सिंगर बी प्राक ने कहा था कि उन्हें रणवीर अल्लाहबादिया के शो में इंवाइट किया गया था, लेकिन उन्होंने इस शो का इंवाइटेशन ठुकरा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रणवीर अल्लाहबादिया सनातन धर्म को बढ़ावा देने और आध्यात्मिकता की बात करते हैं, लेकिन उनकी सोच बहुत ही घटिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें रणवीर का पॉडकास्ट देखना बहुत पसंद था और वह उसके शो में जाना चाहते थे। उनकी तारीखों पर चर्चा हो रही थी।