Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में कॉन्ट्रोवर्सियल कमेंट करने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही यूट्यूबर पर महाराष्ट्र और असम में केस दर्ज हो चुका है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रणवीर के सोशल मीडिया पर फैंस लगातार घट रहे हैं। अब इस वजह से उनकी ब्रांड डील्स पर भी खतरा मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें: रीबेल किड Apoorva Makhija कौन? जिसकी Ranveer Allahbadia-Samay Raina विवाद में बढ़ी मुश्किलें
सोशल मीडिया पर हैशटैग्स कर रहे ट्रेंड
रणवीर के विवाद के बाद सोशल मीडिया पर #boycott_ranveerallahbadia और #unfollow_ranveer_allahbadia जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूबर ने इस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर 8 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स खो दिए हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट से घटे फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर रणवीर के दो प्रोफाइल्स हैं। एक बीयर बाइसेप्स के नाम से है तो दूसरी प्रोफाइल रणवीर अल्लाहबादिया के नाम से है। दोनों ही प्रोफाइल्स पर फॉलोअर्स की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि बीते दिन रणवीर अपनी गलती की माफी मांग चुके हैं। यूट्यूबर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी और ऐसी गलती फिर से ना दोहराने की बात भी कही।
बी-प्राक ने किया पॉडकास्ट कैंसिल
अब यूट्यबर के इस विवाद का असर उनकी ब्रांड डील्स पर भी पड़ सकता है। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर नेताओं तक ने उनके इस विवाद पर नाराजगी जताई है। यहां तक की मशहूर सिंगर बी प्राक ने तो उनके साथ होने वाले पॉडकास्ट को भी कैंसिल कर दिया है। वहीं इस डाउनफॉल के बाद ब्रांड्स भी उनके साथ काम करने से हिचकिचा सकती हैं। रणवीर स्पॉटिफाई, माउंटेन ड्यू, अमेजन प्राइम वीडियो और वाउ स्किन साइंस जैसे टॉप ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं।