यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद से सोशल मीडिया और अपने काम से दूर हो गए थे। इस दौरान उनकी निजी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव आए। लेकिन अब वह फिर से अपने करियर की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर सभी से माफी मांगते हुए उन सभी लोगों को थैंक्स कहा है, जिन्होंने उनका मुश्किल वक्त में साथ दिया। इसके साथ ही ‘पुनर्जन्म’ की बात भी लिखी है।
कमबैक का किया ऐलान
रणवीर ने 30 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर ‘लेट्स टॉक’ टाइटल से एक वीडियो शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं हैं। इसमें उन्होंने उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया। उन्होंने अपनी वापसी को ‘पुनर्जन्म’ कहा और लिखा, “एक नया अध्याय शुरू होता है – पुनर्जन्म।”
फैंस और सेलेब्स ने किया स्वागत
रणवीर के कमबैक से उनके फैंस और स्टार्स काफी खुश हैं और उनके कमबैक पर बढ़ाइयां दे रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर अक्षय देओल ने भी कमेंट कर उनका स्वागत किया है। रणवीर का कमबैक वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: प्रेग्नेंट हैं गोविंदा की भांजी आरती सिंह? कृष्णा अभिषेक ने दिया हिंट
ब्रेक से मिली सीख
अपने वीडियो में रणवीर ने अपनी पिछली जर्नी के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि पिछले 10 सालों से वह बिना रुके हर हफ्ते 2-3 वीडियो बनाते आ रहे थे। लेकिन इस विवाद के कारण उन्हें मजबूरन ब्रेक लेना पड़ा। उन्होंने कहा, “इस ठहराव ने मुझे जीवन को और गहराई से समझने का मौका दिया। अब मैं अगले 10-20 साल तक और भी ज्यादा जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा।” रणवीर अल्लाहबादिया अब पूरी तरह से वापस लौट आए हैं और अपने नए सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि आने वाले दिनों में वह क्या नया करते हैं और क्या उनके पहले की तरह ही प्यार और सपोर्ट मिलता है या नहीं।
यह भी पढे़ं: Eid 2025 पर फैमिली संग देखें ये 5 बेस्ट फिल्में, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद?