Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर आया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया है. इस फिल्म से एक बार फिर रानी मुखर्जी अपने दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर चर्चाएं जारी हैं. इसी बीच खबर है कि फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिला है.
कितनी लंबी होगी ‘मर्दानी 3’
यू/ए 16+ सर्टिफिकेट के साथ ही बताया जा रहा है कि ‘मर्दानी 3’ फ्रैंचाइजी की सबसे ज्यादा लंबी फिल्म होगी. फिल्म की अवधि ‘2 घंटे 10 मिनट 36 सेकंड है. वहीं इसका फर्स्ट हाफ 1 घंटा 6 मिनट और 30 सेकंड लंबा है. दूसरे हिस्से की अवधि 1 घंटा 4 मिनट 6 सेकंड है. इस तरह फिल्म ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये ‘मर्दानी’ की सबसे लंबी फिल्म होगी.
बता दें कि ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म साल 2014 में आई थी, जो 1 घंटा 53 मिनट लंबी थी. इसके बाद साल 2019 में आई ‘मर्दानी 2’, 1 घंटा 45 मिनट लंबी थी. वहीं इस फ्रैंचाइजी तीसरी फिल्म 2 घंटे से ज्यादा के रनटाइम की होने वाली है. मर्दानी फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में इसके तीसरे पार्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. फैंस ट्रेलर आने के बाद से ही इसे सुपरहिट करार दे रहे हैं.
फिल्म के बारे में
फिल्म की बात करें तो ‘मर्दानी 3’, 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होने वाली है. हालांकि बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज टाल दी थी. इसे अभिराज मिनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा मल्लिका प्रसाद और जानकी बोडीवाला लीड रोल में हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद, विलेन के तौर पर मल्लिका प्रसाद की परफॉर्मेंस की काफी चर्चा हो रही है. उनके दमदार किरदार ने हर किसी को चौंका दिया है.