सलमान खान की ‘सिकंदर’ के बाद अब फिल्म ‘जाट’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘गदर 2’ की रिलीज के 2 साल बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और उनके फैंस इस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन कर रहे हैं और इस बीच अब एक इवेंट में मूवी के विलेन रणदीप हुड्डा ने उनकी पोल खोल दी है।
यह भी पढ़ें: TRP के लिए ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के मेकर्स का बड़ा दांव, इस हसीना की कराई शो में वापसी!
सनी देओल संग काम करने क्या बोले रणदीप
‘जाट’ में सनी देओल, रणदीप हु़ड्डा एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आने वाले हैं और यह दोनों की साथ में पहली फिल्म है। ऐसे में फिल्म एक प्रमोशनल इवेंट में रणदीप हुड्डा से जब सनी देओल के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर सवाल पूछा गया। तब एक्टर ने कहा, ‘दंड मारने, बेंच प्रेस मारने यह सब हमने पाजी को देखकर ही हमने शुरू की थी। अब इतने सालों से इनको देखकर और वो ही इमेज को देखकर जब इनके साथ काम करने का मौका मिला। तो एकदम से बहुत ही अच्छा लगा।’
रणदीप ने खोली सनी की पोल
इस दौरान रणदीप हुड्डा ने आगे कहा, ‘जैसे आप लोगों को स्क्रीन पर दिखते हैं, वैसे हैं नहीं। मैं पोल खोल देता हूं इनकी… ये वैसे बहुत सरल स्वभाव के हैं, सॉफ्ट स्पोकन हैं… पर जैसे ही कैमरा ऑन होता है, इनमें माता आ जाती है। फिर नहीं छोड़ते हैं, फिर सूर ताड़ दे सबका।’ रणदीप की ये बातें सुनकर सनी देओल और वहां मौजूद सब लोग हंसने लगते हैं।
कब रिलीज होगी सनी देओल की ‘जाट’
सनी देओल स्टारर 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में रणदीप हुड्डा नेगेटिव रोल में हैं। सनी और रणदीप के अलावा फिल्म में विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। उर्वशी रौतेला भी आपको सनी देओल के साथ लंबे समय बाद इस मूवी में देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: ताहिरा कश्यप से पहले इन स्टार्स ने झेली दो बार कैंसर की मार