Ramayana First Teaser Out: रणबीर कपूर और यश स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। इसे देखते ही फैंस की एक्साइटमेंट और तेज हो गई है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस मूवी के पहले टीजर में विजुअल इफेक्ट्स दिखाए गए हैं। रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। फैंस इसे शेयर करते हुए आने व्यूज शेयर कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं मूवी की स्टारकास्ट से लेकर रिलीज डेट तक की हर डिटेल की जानकारी बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Metro In Dino को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की मिलेगी ओपनिंग? जान लें प्रीडिक्शन
टीजर में धांसू विजुअल इफेक्ट्स
मेकर्स ने इस मूवी का टीजर वर्ल्ड ऑफ रामायण के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है। 3 मिनट 3 सेकंड के इस टीजर में रोंगटे खड़े कर देने वाले विजुअल इफेक्ट्स दिखाए गए हैं। इस टीजर की शुरुआत में हिंदू देवी-देवताओं का परिचय दिया गया है। जिसमें ब्रह्मा, विष्णु और शिव के विजुअल को दिखाया गया है।
रणबीर और यश की पहली झलक
वहीं टीजर के लास्ट में राम बने रणबीर कपूर और यश बने रावण की भी एक झलक दिखाई गई है। फैंस को दोनों की भूमिका काफी पसंद आ रही है। बता दें पहले भी रणबीर कपूर और सीता का किरदार निभाने वाली साईं पल्लवी की फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद से ही फैंस को इसके पहले टीजर का इंतजार था।
मूवी की स्टारकास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो मूवी में राम का किरदार रणबीर कपूर, रावण का किरदार यश और सीता का किरदार साई पल्लवी ने निभाए हैं। वहीं दूसरी मूवी में हनुमान- सनी देओल, राजा दशरथ- अरुण गोविल, लक्ष्मण- रवि दुबे, रानी कौशल्या- इंदिरा कृष्णन, सूर्पणखा- रकुल प्रीत सिंह, सूर्पणखा के पति विद्युतजिव्हा- विवेक ओबेरॉय, मंदोदरी- काजल अग्रवाल, और कैकेयी- लारा दत्ता बनीं हैं।
कब रिलीज होगी मूवी?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार नितेश तिवारी की ये मूवी 835 करोड़ के बजट में बनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मूवी दो पार्ट्स में रिलीज की जाएगी। जहां इसका पहला पार्ट दिवाली 2025 पर रिलीज किया जाएगा। वहीं इसका दूसरा पार्ट दिवाली 2026 में आएगा।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार-सैफ अली खान की फिल्म का टाइटल रिवील, 16 साल बाद फिर से साथ दिखेंगे स्टार्स