Rana Naidu Season 2 Teaser: राणा दग्गुबाती, वेंकटेश और सुरवीन चावला की पॉपुलर वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ के सीजन 2 का टीजर आउट हो गया है। नेटफ्लिक्स की मचअवेडेट सीरीज के टीजर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। ‘राणा नायडू सीजन 2’ की रिलीज डेट तो रिवील हो चुकी है, अब मेकर्स ने सीरीज का नया शानदार टीजर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Show के दास दादा का निधन, कॉमेडियन कीकू हुए इमोशनल
‘राणा नायडू सीजन 2’ टीजर जारी
वेब सीरीज ‘राणा नायडू सीजन 2’ का नया टीजर आ गया है, जिसका दर्शकों को इंतजार था। नेटफ्लिक्स पर सीरीज का नया टीजर आया है, जिसको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वो आदमी। वो मिथक। वो पल जिसका आप इंतज़ार कर रहे थे – राणा नायडू वापस आ रहे हैं।’ सीरीज का पहला सीजन सुपर-डुपर हिट रहा था और अब इसके नए सीजन के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।
एक बार लौट आया राणा नायडू
करण अंशुमान, सुपर्णा वर्मा और अभय चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज अब दूसरे, दमदार सीजन के साथ लौट आया है। दूसरे सीजन में अर्जुन रामपाल, वेंकटेश, सुरवीन चावला और कीर्ति खरबंदा का भी दमदार अवतार दर्शकों को देखने को मिलने वाला है।
कब रिलीज होगी वेब सीरीज
‘राणा नायडू सीजन 2’ सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। अब देखना होगा कि दूसरा सीजन क्या कमाल दिखा पाता है, जो 13 जून 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। रिलीज डेट के साथ कैप्शन लिखा था, ‘ ‘जब बात परिवार की हो, राणा हर लाइन क्रॉस करेगा।’ इसका मतलब साफ है कि इस बार दर्शकों को राणा नायडू का दमदार अवतार देखने को मिलने वाला है और वो भी पहले से ज्यादा खतरनाक लुक में।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर आई मर्डर मिस्ट्री, 1 घंटे 58 मिनट की कहानी, सस्पेंस से भरा क्लाइमैक्स