Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

भाईचारा खत्म! Ram Charan ने Pushpa स्टार को किया अनफॉलो, एक बयान बना बवाल?

Ram Charan unfollows Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को उनके चचेरे भाई राम चरण ने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसे फैंस ने नोटिस भी किया है। राम चरण के इस कदम के बाद कोनिडेला और अल्लू परिवार के बीच तनाव की खबरों को हवा मिल गई है।

Ram Charan unfollows Allu Arjun: साउथ इंडस्ट्री की दो ऐसी फैमिली है, जिसने हिंदी सिनेमा को सुपरस्टार्स दिए हैं। हम दक्षिण सिनेमा के मेगा स्टार चिरंजीवी और 'गजनी' निर्माता अरविंद अल्लू के परिवार की बात कर रहे हैं। जहां एक्टिंग वर्ल्ड में चिरंजीवी एक बड़ा नाम है, तो अरविंद अल्लू के साथ भी बड़े-बड़े स्टार्स काम करने के लिए तरसते हैं। इन दोनों के अलावा इन दोनों परिवार ने राम चरण और अल्लू अर्जुन जैसे स्टार्स भी दिए हैं। राम चरण और अल्लू अर्जुन रिश्ते में भाई भी लगते है, क्योंकि पुष्पा स्टार की मां रिश्ते में राम चरण की बुआ लगती हैं। मगर अब कथित तौर पर अल्लू अर्जुन की फैमिली और कोनिडेला परिवार के बीच दरार आ गई है। यह भी पढ़ें: Jio Cinema और Disney Hotstar की मूवीज अब एक ऐप में, जानें JioHotstar के फायदे

राम चरण ने अल्लू अर्जुन को किया अनफॉलो (Ram Charan unfollows Allu Arjun)

दरअसल, ऐसी रिपोर्ट है कि अल्लू अर्जुन को उनके चचेरे भाई राम चरण ने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसे फैंस ने नोटिस भी किया है। राम चरण के इस कदम के बाद कोनिडेला और अल्लू परिवार के बीच तनाव की खबरों को हवा मिल गई है। राम चरण और अल्लू अर्जुन हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आते हैं, लेकिन अचानक से उनके उस कदम ने हर किसी को चौंका दिया है। खासतौर पर दोनों के फैंस के लिए यह काफी शॉकिंग है, जो इन दोनों भाइयों की दोस्ती और प्यार की मिसाल देते थे।

अरविंद अल्लू के बयान से मचा बवाल

राम चरण ने अल्लू अर्जुन को अनफॉलो क्यों किया है, इसकी असली वजह का तो खुलासा नहीं हुआ है और न ही एक्टर की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी किया गया है। मगर लोग कयास लगा रहे हैं कि राम चरण के इस कदम के पीछे हो न हो पुष्पा स्टार के पिता का हालिया बयान है, जिसने हर किसी को चौंका दिया था। दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान अरविंद अल्लू ने गेम चेंजर और संक्रांतिकी वस्तुनम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कमेंट किया था।

पुष्पा स्टार किसे करते हैं फॉलो

गौरतलब है कि पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी वाइफ स्नेहा को ही फॉलो करते हैं। दूसरी तरफ स्नेहा राम चरण और उनकी वाइफ को फॉलो करती हैं और उपासना भी अल्लू अर्जुन और स्नेहा को फॉलो करती हैं। इतना ही नहीं राम चरण अभी भी अल्लू सिरीश को फॉलो कर रहे हैं, जो पुष्पा स्टार के छोटे भाई हैं। राम चरण के सोशल मीडिया पर पुष्पा स्टार को अनफॉलो करने के बाद यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। मगर अभी तक दोनों स्टार्स ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है और न ही दोनों परिवार के बीच अनबन की अफवाहों पर कोई सफाई दी गई है। यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस संग अधेड़ उम्र के प्रोड्यूसर की गंदी हरकत, कास्टिंग काउच पर शॉकिंग खुलासा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.