---विज्ञापन---

क्या है राम चरण-उपासना की अनोखी वेडिंग स्टोरी, दो दिन, दो शादियां और 4000 मेहमान जानें कपल के प्यार की कहानी

राम चरण ने उपासना से दो बार आनोखे अंदाज में शादी रचाई है जिसमें कपल ने चार हजार मेहमानों को बुलाया था। आइए जानते हैं क्या है कपल के प्यार की कहानी?

Ram Charan and Upasana
Ram Charan and Upasana

सुभाष के. झा

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण ने 2012 में अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस-चेयरपर्सन उपासना कामिनेनी से शादी की थी। शादी से कुछ घंटे पहले हुए एक इंटरव्यू में राम चरण का इंटरव्यू हुआ था। इसमें उन्होंने बताया था कि वह कैसा महसूस कर रहे थे और उनकी पत्नी उनके लिए क्या मायने रखती हैं। बता दें कि राम चरण और उपासना की शादी दो बार हुई थी। पहली शादी 14 जून की सुबह हैदराबाद में उपासना के फार्महाउस में आयोजित की गई थी, जिसमें परिवार और खास दोस्तों को बुलाया गया था। वहीं, दूसरी शादी अगले दिन उसी स्थान पर हुई। आइए जानते हैं कपल की अनोखी लव-स्टोरी के बारे में…

बेस्ट फ्रेंड से बनीं जीवनसाथी

शादी से पहले हुए इंटरव्यू में राम चरण ने कहा था, “उपासना मेरे दिल और दिमाग में पहले से ही मेरी पत्नी हैं।” दोनों सात साल तक दोस्त रहे और फिर दो साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए। राम चरण और उपासना ने दो बार शादी की थी। पहली शादी 14 जून की सुबह हैदराबाद में उपासना के फार्महाउस में हुई, जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल हुए। इस शादी में करीब 4000 मेहमान थे। इनमें एक्टर के कई फैंस भी शामिल थे। इसके बाद 15 जून की सुबह एक और शादी उसी जगह हुई थी।

सलमान खान भी बने शादी के गवाह

राम चरण की शादी में ‘सिकंदर’ स्टार सलमान खान भी शामिल हुए थे। यह शादी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सेलिब्रेशन में से एक थी। राम चरण ने शादी के अनुभव को शेयर करते हुए कहा था, “शादी के बाद इंसान ज्यादा बैलेंस हो जाता है। सभी बेकार की चीजें खत्म हो जाती हैं, और ध्यान सिर्फ काम और परिवार पर रहता है।”

यह भी पढ़ें:  आमिर खान की पुलिसवाला बनते ही हुई ऐसी हालत, वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मजे

उपासना ने क्यों ठुकराया अलग घर में रहने का ऑफर?

राम चरण ने शादी के बाद उपासना के साथ अलग घर में रहने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन उपासना इसके लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थीं। उन्होंने बताया था, “जब मैंने उपासना से कहा कि हम शादी के बाद गोल्फ कोर्स एरिया में नए घर में रहेंगे, तो उसने साफ मना कर दिया। उसने कहा कि वह मुझे अकेले संभाल नहीं सकती और मेरे माता-पिता का साथ जरूरी है।” राम चरण और उपासना की यह शादी सिर्फ एक भव्य आयोजन ही नहीं, बल्कि एक खूबसूरत लव स्टोरी भी है, जो दोस्ती से शुरू होकर जीवनभर के साथ में बदल गई।

यह भी पढ़ें: “मैं डरने वाला नहीं…” मुंबई पुलिस के दूसरे समन के बीच कुणाल कामरा का आया बयान

 

First published on: Mar 27, 2025 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.