Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Sohum Shah की मूवी में Rakhi Sawant और Poonam Pandey की एंट्री, मजेदार है ये Crazxy कोलैब

Rakhi Sawant and Poonam Pandey in Crazxy Movie: सोहम शाह की नई मूवी क्रेजी में राखी सावंत और पूनम पांडे कैमियो करते नजर आए। तीनों का क्रॉसओवर फैंस को काफी पसंद आया।

Rakhi Sawant and Poonam Pandey in Crazxy Movie: 'तुम्बाड' फेम एक्टर सोहम शाह अपनी नई थ्रिलर मूवी क्रेजी के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। आज यानी 28 फरवरी को मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। वहीं सोहम ने अपनी मूवी के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं मूवी में इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और पूनम पांडे भी कैमियो करती नजर आईं। इस बात का खुलासा सोहम शाह पहले ही कर चुके थे। दोनों मूवी के एक गाने में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अब नेटिजन्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut और Javed Akhtar का कानूनी विवाद क्या? 5 साल बाद हुआ समझौता

तीनों एक्टर्स का क्रॉसओवर

दरअसल राखी और पूनम सोहम शाह की मूवी के एक गाने गोली मार भेजे में नजर आईं। हाल ही में राखी और सोहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की एक क्लिप भी शेयर की। इसमें राखी और सोहम गाड़ी में बैठे हैं और राखी बंदूक पकड़े हुए सोहम को डराती नजर आ रही हैं। इसके बाद सोहम राखी के कहने पर गाड़ी चलते हैं। वहीं बंदूक गलती से फिसल जाती है और सोहम भी गाड़ी का कंट्रोल खो देते हैं और गाड़ी एक लड़की से टकरा जाती है वो और कोई नहीं बल्कि पूनम पांडे होती हैं। वहीं इसके बाद राखी गाड़ी से उतरती हैं और पूनम पांडे पर एक मजेदार कमेंट करते हुए सोहम से पूछती हैं, 'ये कितनी बार मरेगी?'

क्या बोले नेटिजन्स?

राखी, पूनम और सोहम के इस क्रॉसओवर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। नेटिजन्स इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या शानदार वीडियो है। कहना पड़ेगा वाकई शानदार है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत बढ़िया है।'

थ्रिलर मूवी हुई रिलीज

बता दें सोहम शाह की ये थ्रिलर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं इसे गिरीश ठाकुर ने डायरेक्ट किया है। मूवी में सोहम शाह की एक्टिंग की तारीफ की गई है। वहीं मूवी में वो डॉ. अभिमन्यु सूद का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं मूवी में वो समाजिक इमेज और रिश्तों में उलझे हैं। यह भी पढ़ें: Crazxy Review: रेप्यूटेशन और रिश्तों में उलझे ‘अभिमन्यु’, जानें कैसी है Sohum Shah की नई थ्रिलर फिल्म?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.