Rakesh Roshan Birthday: ‘मन मंदिर’ से ‘आंखों आंखों में’, तक हिला दी ‘बुनियाद’, ‘झूठा कहीं का’, एक्टर जिसने ‘खूबसूरत’, यादों के साथ तय किया ‘खट्टा मीठा’ सफर। इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर ने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी हैं। एक्टिंग से ब्रेक ले बन गए फेमस डायरेक्टर। आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। दरअसल हम अभिनेता से डायरेक्टर बन गए राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की बात कर रहे हैं पर्दे के ऊपर भी और पर्दे के पीछे भी अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
उनकी मूवी हों जिनमें उन्होंने बतौर एक्टर काम किया या फिर वो फिल्में जिनका डायरेक्शन किया सभी हिट रहीं। आज हम अभिनेता के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उनका बर्थडे है। इस खास दिन पर उन्हें हमारी पूरी टीम की ओर से हैप्पी बर्थडे, अब उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।
70-80 के दशक में इंडस्ट्री पर किया राज
राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 को मुंबई में हुआ था। अभिनेता ने फिल्म ‘घर-घर की कहानी’ से एक्टिंग करियर शुरू किया जो साल 1970 में आई थी। अभिनेता ने 70-80 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया। उन्होंने फिल्म ‘सीमा’ से लेकर ‘मन मंदिर’, ‘आंखों आंखों में’, ‘बुनियाद’, ‘झूठा कहीं का’, ‘खूबसूरत’, ‘खट्टा मीठा’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया।
इसके बाद एक्टर से वो डायरेक्टर बने और साल 1987 में फिल्म ‘खुदगर्ज’ से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की नई पारी शुरू की। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कोई मिल गया’, ‘करन-अर्जुन’, ‘कृश’ जैसी हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी।
यह भी पढ़ें: Hina Khan को हुई एक और गंभीर बीमारी, कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस का छलका दर्द
K अक्षर से खास कनेक्शन
राकेश रोशन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। राकेश रोशन की फिल्म ‘जाग उठा इंसान’, और फिर ‘भगवान दादा’ फिल्म आई। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। इसके बाद एक फैन की चिट्ठी उनके पास आई जिसमें लिखा था कि आप अपनी फिल्मों के नाम ‘के’ अक्षर से रखें। हालांकि अभिनेता ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन साल 1987 में उनकी फिल्म खुदगर्ज आई जो हिट साबित हुई।
इसके बाद एक्टर को एहसास हुआ कि ‘के’ अक्षर में कुछ तो खास बात है। तब से राकेश ने ‘के’ अक्षर को अपना लकी चार्म मान लिया। इसके उन्होंने ‘कहो न प्यार है’, ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ जैसी फिल्में बनाई जो हिट साबित हुई।
हो गई थी गंभीर बीमारी
राकेश रोशन को गले का कैंसर हो गया था। जब इस बारे में फैंस को पता चला तो सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे। उनकी सर्जरी हुई जो सफल साबित हुई। कई लोगों को लगता है कि राकेश के किसी बीमारी की वजह से सिर के सारे बाल उड़ गए। लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि किसी मन्नत के चलते उन्होंने अपने बाल मुंडवा दिए।
दरअसल फिल्म खुदगर्ज की रिलीज से पहले उन्होंने तिरुपति के मंदिर में मन्नत मांगी कि यदि फिल्म सफल हुई तो वो अपने सारे बाल मुंडवा देंगे। मूवी इतनी सुपरहिट हो गई कि उन्होंने अपनी मन्नत को याद कर बाल मुंडवा दिए। इसके बाद उन्होंने कभी बाल उगने ही नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: KBC 16: आदिवासी बंटी वाडिया 1 करोड़ के सवाल से चूके, लखपति बन लौटे घर, आप जानते हैं जवाब?