Coolie Day 6 Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हुए हैं और इनमे से 5 दिन फिल्म में बढ़िया कमाई की थी। 100 करोड़ के आंकड़े को फिल्म ने दो दिन में पार किया और 5वें दिन 200 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया था। लेकिन अब 6वें दिन फिल्म के कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 6वें दिन सिर्फ 4.7 करोड़ रुपए की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो फिल्म 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है।
फिल्म की कुल कमाई
फिल्म ‘कुली’ की कुल कमाई तो फिलहाल 211.2 करोड़ रुपए हैं। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। शुरू के तीन दिनों में फिल्म ने 159. 25 करोड़ रुपए कमाई की थी, लेकिन चौथे दिन से इसके आंकड़ों में गिरावट देखने को मिलने लगी। फिल्म ने चौथे दिन 35.25 करोड़ और पांचवे दिन 12 करोड़ रुपए कमाए। 6वें दिन सिर्फ 4.7 करोड़ रुपए कमाए। कमाई के आंकड़ों में बम्पर गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Coolie OTT Release: कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म? 5 दिन में कमाए 200 करोड़
फिल्म किस ओटीटी पर होगी रिलीज?
रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कुली’ अब सिनेमा घर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। खबरों के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के 8 हफ्ते बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो ने फिल्म के डिजिटल राइट्स लगभग 120 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। ‘कुली’ तमिल इंडस्ट्री के अब तक की सबसे महंगी ओटीटी डील में से एक है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी तक नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: War 2 ने तोड़ा इन 5 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड, लिस्ट में आमिर से अजय तक की फिल्म शामिल