Tuesday, 16 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Coolie ने तोड़ा Chhaava और PS1 का रिकॉर्ड, बन गई दूसरी सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्म

Coolie Beat Chhaava Record: रजनीकांत की फिल्म कुली ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर छावा और PS1 का ऑल टाइम रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इसी के साथ फिल्म ने एक और इतिहास दर्ज कर लिया है।

Photo Credit- Social Media

Coolie Beat Chhaava Record: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की क्राइम-थ्रिलर फिल्म कुली ने आखिरकार विक्की कौशल की फिल्म छावा का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है। हालांकि ये कारनामा उसने इंडिया नहीं बल्कि उत्तरी अमेरिका में कर दिखाया है। सिर्फ 9 दिनों में इसने ताबड़ोड़ कमाई करते हुए छावा के ऑल टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं कुली ने ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1’ को भी पीछे छोड़कर तमिल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म की उपलब्धि को हासिल कर लिया है।

छावा का ऑल टाइम कलेक्शन किया बीट

लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुली ने विदेशों में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। इसने सिर्फ 9 दिनों के अंदर अकेले ही उत्तरी अमेरिका में 6.60 मिलियन अमरीकी डालर का कारोबार कर लिया है। इस कलेक्शन के साथ रजनीकांत की फिल्म ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म छावा को पछाड़ दिया है, जिसका ऑल टाइम कलेक्शन उत्तरी अमेरिका में 6.4 मिलियन अमरीकी डॉलर है।

सैयारा पहले से ही पीछे

बात करें मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की जिसने साल 2025 में छावा के बाद सबसे ज्यादा कमाई की है, उसका कलेक्शन भी कुली ने पीछे छोड़ दिया है। अहान पांडे की फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में 6 मिलियन अमरीकी डालर कमाए थे। इस हिसाब से यह तीसरे नंबर पर सेफ बैठी हुई है।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 10: ‘कुली’ ने वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग,’वॉर 2′ का कैसा हाल?

दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली बनी कुली

कुल ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करते हुए मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1’ को भी धूल चटा दी है। इस फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में 6.46 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी। चूँकि ये कलेक्शन तमिल भाषा का है इस हिसाब से कुली ने इसे भी पीछे छोड़ दिया है और यहां दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। हालांकि रजनीकांत की कुली अभी उनकी ही फिल्म जेलर से पीछे है, जिसने 6.83 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए थे।

First published on: Aug 24, 2025 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.