बिग बॉस के दो एक्स कंटेस्टेंट अक्सर ही अपने गुस्से की वजह से कुछ ऐसा कर बैठते हैं, कि दोनों सुर्खियों में आ जाते हैं। बिग बॉस 18 फेम रजत दलाल और बिग बॉस 13 के आसिम रियाज के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजत और आसिम एक-दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं और उन इन दोनों को क्रिकेटर शिखर धवन छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच इनके अलावा वहां पर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी दिखाई दे रही हैं।
रजत दलाल Vs आसिम रियाज
पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्मीज्ञान पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है, जिसमें आसिम रियाज और रजत दलाल एक-दूसरे से झगड़ते दिख रहे हैं, इस दौरान दोनों हाथापाई भी करते दिख रहे हैं। इन दोनों को आपस में भिड़ते देख तुरंत क्रिकेटर शिखर धवन इन दोनों के बीच में आ जाते हैं और इन्हें लड़ने से रोकने लगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे ये लोग आपस में भिड़ रहे हैं और आगे कुर्सी पर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बैठी थीं, जो झगड़े की वजह से अपनी जगह पर खड़ी हो जाती हैं।
यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
आसिम रियाज और रजत दलाल को इस तरह से लड़ते देख लोग वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘असीम लगातार वही काम कर रहे हैं जिसके लिए वह मशहूर हैं- लफड़ा’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘रमजान के महीने में ये लड़ाई कर रहा है, मजहब यही सिखाता है क्या।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये असीम है बेटा…’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘शिखर धवन ऐसे हो जैसे दो छपरी के बीच में कहां फंस गया।’ तो एक ने कहा, ‘शिखर भाई कहां छपरियों के बीच चले गए’ एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘असीम एक बॉक्सर है और रजत एक बॉडीबिल्डर है, असीम बस रजत को नॉकआउट से हरा देगा।’ तो ने बोला, ‘यह सिर्फ प्रमोशन के लिए है दोस्तों’, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे रजत भाई इसके हल्के में मत लेना ये फ्री कर देगा।’ तो किसी ने लिखा, ‘एक और स्क्रिप्ट।’
Mx player का नया शो ‘बैटलग्राउंड’
आसिम और रजत जहां पर लड़ाई कर रहे है, उनके बैकग्राउड में एमएक्स प्लेयर और ‘बैटलग्राउंड’ लिखा दिखाई दे रहा है। एमएक्स प्लेयर पर नया शो ‘बैटलग्राउंड’ आने वाला है, जिसमें क्रिकेटर शिखर धवन, रुबीना दिलैक, रजत दलाल और आसिम रियाज जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। ‘बैटलग्राउंड’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिस और रजत एक-दूसरे से भिड़ गए हैं, हालांकि लड़ाई असली है या एक नाटक। फिलहाल उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: 27 की उम्र में पति को खोया, दूसरी शादी के बाद भी कोख सूनी; स्मिता पाटिल से खास कनेक्शन