Tuesday, 23 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मेरा इस्तेमाल किया गया…’रजत बेदी ने किया बड़ा खुलासा, फिल्म के प्रमोशन में कर दिया गया था साइडलाइन

Rajat Bedi on Being Sidelined During Hrithik Roshan Preity Zinta Film Koi Mil Gaya: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से लाइमलाइट में लौटे रजत बेदी ने बताया कि फिल्म 'कोई मिल गया' के प्रमोशन के दौरान हो गए थे साइडलाइन.आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Rajat Bedi on Being Sidelined During Hrithik Roshan Preity Zinta Film Koi Mil Gaya
रजत बेदी को फिल्म के प्रमोशन में कर दिया गया था साइडलाइन (photo source- social media)

Rajat Bedi on Being Sidelined During Hrithik Roshan Preity Zinta Film Koi Mil Gaya: रजत बेदी आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वह जगराज सक्सेना का किरदार निभा रहे हैं, जो एक स्ट्रगलिंग एक्टर है. दर्शकों को उनका यह किरदार काफी पसंद आ रहा है. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि इस फिल्म के जरिए रजत ने एक्टिंग की दुनिया में जोरदार कमबैक किया है. वहीं, फिल्म में जगराज के कुछ सीन देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किरदार रजत के फिल्म ‘कोई मिल गया’ के यादगार नेगेटिव रोल से इंस्पायर है. इसके साथ ही रजत ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें पहले उनकी कई फिल्मों में साइडलाइन कर दिया जाता था.

रजत के साथ हुई थी धोखाधड़ी

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान रजत ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने भारत और विदेश में रहने के दौरान आए उतार-चढ़ाव शेयर किए. उनका कहना था कि उनका इस्तेमाल किया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनके काम को भी अक्सर नजरअंदाज किया गया. रजत ने यह भी बताया कि गलत लोगों पर भरोसा करने का नतीजा उन्हें भुगतना पड़ा. यह सब तब हुआ जब वह कनाडा में थे, वहां वह एक्टर होने के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवलपर भी थे. उन्होंने आगे बताया कि उनके कुछ पार्टनर्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी, जिस वजह से उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा. हालांकि, रजत मानते हैं कि यह फैसला उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ.

किस फिल्म के प्रमोशन से हुए साइडलाइन?

रजत ने बताया कि भारत लौटने के बाद भी उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उन्हें अनदेखा कर दिया गया हो. रजत ने साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में उन्होंने सक्सेना का किरदार निभाया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसका प्रमोशन ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और राकेश रोशन के साथ किया गया. रजत कहते हैं कि वह फिल्म के प्रमोशन से बाहर रह गए. फिर भी, आज भी लोग उन्हें उस फिल्म के किरदार के लिए पहचानते और प्यार करते हैं, और इसे वह नजरअंदाज नहीं कर सकते. आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका राकेश रोशन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा था.रजत का मानना है कि राकेश उन बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया है. 

First published on: Sep 23, 2025 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.