Shilpa Shetty-Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। दोनों को अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते स्पॉट किया जाता है। शिल्पा और राज कुंद्रा की गिनती बी-टाउन के चर्चित जोड़ियों में की जाती है। हाल ही में अभिनेत्री (Shilpa Shetty-Raj Kundra) के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
शिल्पा शेट्टी से कितना प्यार करते हैं राज कुंद्रा?
राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ हुई मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं। अपनी बीबी के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट, जो राज कुंद्रा (Shilpa Shetty-Raj Kundra) ने साझा किया है, वो काफी मजेदार है। शेयर की गई स्टोरी में शिल्पा राज से पूछती हैं, ”बेबी, तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?’ जिसपर राज ने कहते हैं 72% , इसके बाद शिल्पा कहती है, “100% क्यों नहीं?” जिसका वो बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, “लक्जरी वस्तुओं पर 28% जीएसटी टैक्स।”

Raj Kundra
यह भी पढ़ें- ‘बहन सच में बीमार हो या…’, Urfi Javed की हालत गंभीर! हॉस्पिटल में हुईं भर्ती
‘UT 69’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आखिरी बार फिल्म ‘सुखी’ में नजर आई थीं। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं, उनके पति राज कुंद्रा ने भी फिल्म ‘UT 69’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। इस फिल्म की कहानी राज कुंद्रा की लाइफ पर आधारित है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।