Raj Kundra Break Silence On Pornography Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस पर मुश्किलों में फंसे हुए हैं। बीते दिनों ईडी ने समन भेजकर राज को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। लंबे समय से इस मुद्दे पर बातचीत करने से बचने वाले राज कुंद्रा ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। साल 2021 में राज कुंद्रा की इस मामले में गिरफ्तारी भी हो गई थी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर राज कुंद्रा ने क्या कुछ कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तोड़ी चुप्पी
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। वहीं राज ने पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। राज ने एएनआई संग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले पर बातचीत की है। उन्होंने कहा, ‘आज तक मैं किसी पोर्नोग्राफी, किसी प्रोडक्शन या पोर्न से जुड़ी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं रहा हूं। जब ये आरोप सामने आया तो मेरे लिए ये शॉकिंग था। इस मामले में मुझे जमानत भी इसलिए मिली है क्योंकि इसके कोई तथ्य या सबूत नहीं थे।’
#WATCH | Mumbai | On the alleged pornography case, Businessman Raj Kundra says “Till date, I have not been a part of any pornography, any production, nothing to with porn at all. When this allegation came to light, it was very hurtful. The reason the bail happened was because… pic.twitter.com/jCfckxlcV8
— ANI (@ANI) December 17, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में नए टाइम गॉड की रेस में 7 दावेदार कौन? जानें टास्क में कैसे बायस्ड दिखे अविनाश
ऐप के बारे में दी जानकारी
राज ने आगे कहा, ‘मुझे पता है मैंने कुछ गलत नहीं किया है। जहां तकऐप चलाने की बात है तो मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी और हम टेक्नोलॉजी सर्विस देते थे। हमने अपने जीजा की कंपनी केनरिन को टेक्नोलॉजी सर्विस दी, जिसमें उन्होंने यूके से चलने वाला एक ऐप लॉन्च किया था, यह निश्चित रूप से बोल्ड था। यह बड़े दर्शकों के लिए बनाया गया था और ये ए-रेटेड फिल्में थीं लेकिन ये बिल्कुल भी पोर्नोग्राफिक नहीं थीं।’
कोई भी लड़की मेरे टच में नहीं
राज कुंद्रा ने खुलासा किया, ‘जहां तक इसमेंमेरी भागीदारी का सवाल है तो ये पूरी तरह से एक टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर की भूमिका रही है। कोई लड़की सामने आए जो कहे कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं या उनकी किसी फिल्म में काम किया है या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म प्रोड्यूस की है। मीडिया कहता है कि राज कुंद्रा सभी 13 ऐप्स के किंगपिन हैं, मैं केवल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की भागीदारी में शामिल हूं और कुछ भी गलत नहीं था उस ऐप में चलाया जा रहा है।’
यह भी पढ़ें: टीवी से शुरुआत, एक साल में दो हिट देकर बनीं नेशनल क्रश; पहचाना कौन है ये एक्ट्रेस?