बॉक्स ऑफिस पर इस समय कई फिल्में अपना-अपना जलवा दिखाने की कोशिश में लगी हुई हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं। कलेक्शन पर नजर डालें तो अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने एक बार फिर साबित किया कि दमदार स्क्रिप्ट और स्टार पॉवर का मेल दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाता है। वहीं, संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए भी जूझती नजर आ रही है। आइए जानते हैं मंगलवार को दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल।
‘रेड 2’ का जलवा बरकरार
अजय देवगन की ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने मंगलवार को यानी रिलीज के छठे दिन 6.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इससे पहले वीकेंड में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब वीकडेज में भी इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है। ‘रेड 2’ का अब तक का कुल कलेक्शन 85.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म में अजय देवगन का गंभीर और दमदार किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है, वहीं इसकी कहानी और निर्देशन की भी सराहना हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर यही रफ्तार जारी रही, तो फिल्म 100 करोड़ क्लब में जल्द ही अपनी जगह बना सकती है।
‘द भूतनी’ का प्रदर्शन निराशाजनक, पांचवें दिन सिमटी लाखों में
संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी की स्टारकास्ट से सजी हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का समर्थन नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को फिल्म की कमाई सिर्फ 40 लाख रुपये रही। यह फिल्म अपने छठे दिन भी स्ट्रगल करती नजर आई। अब तक ‘द भूतनी’ का कुल कलेक्शन 4.3 करोड़ रुपये ही हो पाया है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ऐसा लग रहा है कि न कहानी में दम है और न ही दर्शकों को डराने या हंसाने में यह फिल्म सफल हो पाई है।
यह भी पढ़ें: 5 सबसे अजीब लुक, जिन्हें Met Gala 2025 में देख चकराया लोगों का सिर
कौन किसपे पड़ा भारी?
एक ओर ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी है। वहीं ‘द भूतनी’ की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। यह साफ हो गया है कि इस हफ्ते दर्शकों की पहली पसंद ‘रेड 2’ ही बनी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह ट्रेंड बना रहता है या कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli पर Rahul Vaidya ने फिर कंसा तंज, ट्रोल होने पर भड़के सिंगर