अजय देवगन की क्राइम ड्रामा फिल्म रेड 2 ने रिलीज के 14वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी अपनी स्पीड बनाकर रखी है। लेकिन तीसरे हफ्ते में रेड 2 की कमाई में गिरावट दर्ज कराई गई है। यह फिल्म भारत में तो शानदार कमाई कर 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। जबकि इसकी वर्ल्डवाइड कमाई भी धांसू हुई है। अब यह सलमान खान की सिकंदर को पछाड़ने के करीब पहुंच चुकी है, जिसने ग्लोबल स्तर पर तगड़ी कमाई की थी। आइए जानते हैं कितना हुआ कलेक्शन….
‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने रिलीज के 14वें दिन 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 133.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म ने अपने 13वें दिन यानि मंगलवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
150 करोड़ क्लब से कुछ कदम दूर
भारत में 133.45 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी रेड 2 अब 150 करोड़ क्लब में शामिल होने से ज्यादा दूर नहीं है। सबकी निगाहें अब तीसरे वीकेंड पर टिकी हैं। अगर फिल्म शुक्रवार से रविवार तक अच्छा प्रदर्शन करती है, तो यह न केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करेगी, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सिकंदर को भी पछाड़ सकती है।
यह भी पढे़ं: Netflix पर धड़ल्ले से देखी जा रहीं ये 5 फिल्में, एक कर रही 19 दिन से ट्रेंड
विदेशों में भी दिखा असर, ‘सिकंदर’ से सिर्फ एक कदम पीछे
भारत के साथ-साथ रेड 2 ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म ने विदेशों से अब तक 19.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 174.25 करोड़ रुपये हो चुकी है। सलमान खान की सिकंदर, जिसने वर्ल्डवाइड स्तर पर 184.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी, अब रेड 2 के निशाने पर है।
यह भी पढे़ं: ‘क्या मैं पागल हूं…’ सनम तेरी कसम 2 में Mawra Hocane की कास्टिंग पर बोले फिल्म के प्रोड्यूसर