---विज्ञापन---

‘रेड 2’ के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड, किसने मचाया धमाल, कौन रही फ्लॉप?

अजय देवगन की रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों से धांसू रीव्यू मिल रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की इससे पहले की फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा है।

Mouni Roy
Mouni Roy

राजकुमार गुप्ता एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने सामाजिक मुद्दों, सच्ची घटनाओं और थ्रिल से भरपूर कहानियों को अपने अंदाज में पर्दे पर पेश किया है। इनका फिल्मी सफर हिट और फ्लॉप से भरा रहा है। अब जब उनकी फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, तो नजर डालते हैं उनके करियर की उन फिल्मों पर जो बॉक्स ऑफिस पर कभी हिट रहीं तो कभी फ्लॉप साबित हुईं।

1. आमिर

साल 2008 में रिलीज हुई राजकुमार गुप्ता की फिल्म आमिर से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसमें राजीव खंडेलवाल ने लीड रोल निभाया था और एक आम आदमी की आतंकवाद के जाल में फंसने की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म की काफी तारीफ हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने औसत कमाई की थी।

2. नो वन किल्ड जेसिका

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका, चर्चित जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित थी। विद्या बालन और रानी मुखर्जी की शानदार एक्टिंग और दमदार स्क्रीनप्ले दर्शकों को काफी पसंद आया था। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24.72 करोड़ रुपये थे। इस फिल्म के कंटेंट को काफी तारीफें मिलीं थीं।

3. घनचक्कर

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म‘घनचक्कर’ एक कॉमेडी थ्रिलर थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन की जोड़ी थी। फिल्म का आइडिया काफी अनोखा था जिसमें एक चोर जो अपनी याददाश्त खो बैठता है लेकिन कहानी दर्शकों से जुड़ नहीं पाई। 34 करोड़ की कमाई करने के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप रही।

यह भी पढ़ें: Raid 2 के लिए अजय देवगन ने ली मोटी रकम, वाणी कपूर को मिले बस इतने

4. रेड

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म अजय देवगन स्टारर ‘रेड’ राजकुमार गुप्ता के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। साल 1980 के दशक की एक आयकर छापेमारी पर आधारित यह फिल्म सच्चाई, सस्पेंस और दमदार एक्टिंग से भरपूर थी। फिल्म ने 103.07 करोड़ की कमाई की और सुपरहिट रही।

5. इंडियाज मोस्ट वांटेड

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इसमें अर्जुन कपूर ने एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाई थी जो देश के आतंकवादी को पकड़ने की कोशिश करता है। हालांकि देशभक्ति के भाव पर बनी यह फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में असफल रही और मात्र 11.9 करोड़ की कमाई कर फ्लॉप हो गई।

यह भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित की शादी में आईं थीं मुश्किलें, अकेले फील करने लगी थीं एक्ट्रेस अब छलका दर्द

 

 

First published on: May 01, 2025 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.