हरियाणा के रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर बीते दिन एक जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में वह किसी तरह बच निकले। अब तक किसी गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमला जिस तरह से हुआ, वह काफी हद तक सिद्धू मूसेवाला पर हुए हमले जैसा ही था। इस वजह से लोग सोच रहे हैं कि कहीं हमलावर राहुल को भी सिद्धू मूसेवाला की तरह दर्दनाक मौत देना तो नहीं चाहते थे।
क्या सिद्धू मूसेवाला की तरह राहुल फाजिलपुरिया को दर्दनाक मौत देना चाहते थे अटैकर्स?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल अपनी थार में गुरुग्राम के बाहरी इलाके में घूम रहे थे। तभी कुछ लोगों ने अचानक उनकी गाड़ी पर गोलियां चला दीं। शुरुआत में राहुल को समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है, लेकिन फिर उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें मारने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तुरंत गाड़ी को तेज दौड़ाया और वहां से निकलकर अपनी जान बचा ली। कुछ समय पहले ही उनकी सुरक्षा हटाई गई थी, जिसका फायदा उठाकर हमला किया गया। ठीक ऐसी ही घटना सिद्धू मूसेवाला के साथ भी हुई थी, जब वे अपनी गाड़ी में बैठे थे और उन पर भी अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
राहुल फाजिलपुरिया को लेकर उठे सवाल
हमले के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि हमलावरों का इरादा उन्हें भी मूसेवाला की तरह मारने का था। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कहीं ये पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? कई लोग राहुल की किस्मत की तारीफ कर रहे हैं कि वे इतने बड़े हमले से बच निकले, लेकिन कुछ का कहना है कि अगर गोलियां इतनी चली थीं, तो राहुल को कुछ हुआ क्यों नहीं?
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वे सिर्फ 28 साल के थे और अपने जोशीले गानों के लिए बहुत मशहूर थे। अज्ञात हमलावरों ने उन पर उस समय हमला किया था जब वे अपनी जीप में बैठे थे। हमले में उन्हें कई गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।
ऐसे हमले और सितारों पर भी हुए हैं
राहुल और सिद्धू ही नहीं, कई और सितारों पर भी ऐसे हमले हुए हैं। कुछ बच गए, तो कुछ को जान से हाथ धोना पड़ा।
अमर सिंह चमकीला: पंजाबी सिंगर चमकीला को उनकी पत्नी अमरजोत कौर के साथ दिन-दहाड़े बाजार में गोलियों से भून दिया गया था। दिलजीत दोसांझ की फिल्म चमकीला में ये घटना दिखाई गई है।
गुलशन कुमार: टी-सीरीज के मालिक और भजन गायक गुलशन कुमार की 1997 में मुंबई के एक मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें करीब 16 गोलियां मारी गई थीं।
सलमान खान: सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें कई बार धमकाया है। हाल ही में उन पर हमले की कोशिश भी हुई, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बहुत बढ़ा दी गई है।
राकेश रोशन: ऋतिक रोशन के पिता और निर्देशक राकेश रोशन पर भी हमला हुआ था। जब ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ हिट हुई थी, उसी समय अंडरवर्ल्ड के गुर्गों ने उन पर गोली चला दी थी। सौभाग्य से वे इस हमले से बच निकले।
ये भी पढ़ें- कौन थे अभिनेता Dheeraj Kumar? जो ‘हीरा पन्ना’ जैसी हिट फिल्मों से हुए थे मशहूर, टीवी में दिया अहम योगदान