आनंद एल राय की 2013 की रोमांटिक फिल्म रांझणा, जिसमें धनुष और सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया था, 1 अगस्त को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है, लेकिन इस बार फिल्म का अंत बदला गया है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है। फिल्म के निर्माता इरोस इंटरनेशनल ने यह फैसला दर्शकों को आकर्षित करने के लिए लिया है। हालांकि, डायरेक्टर आनंद एल राय इस बदलाव से खुश नहीं हैं। उन्होंने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी अनुमति के बिना फिल्म का अंत बदला गया, जिससे वह नाराज हैं।
आनंद एल राय ने रांझणा के एआई-ट्वीक्ड अंत पर दिया रिएक्शन
फिल्म रांझणा के डायरेक्टर और सह-निर्माता आनंद एल राय ने फिल्म के एआई से बदले गए अंत पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि इस फैसले में उनसे कोई राय नहीं ली गई और उन्हें इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली। आनंद ने बताया कि उन्होंने इरोज को अपनी आपत्ति भी जताई, लेकिन उन्हें कोई ठोस वजह नहीं दी गई कि ऐसा क्यों किया गया।
बदले गए अंत में, जहां पहले कुंदन (धनुष का किरदार) की मौत हो जाती है, वहीं अब एआई की मदद से उसे एक ‘सुखद अंत’ दिया गया है। इस पर आनंद ने नाराज होकर कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं? यह वही अंत है जिसे लोगों ने पसंद किया था। अगर फिल्ममेकर की नहीं, तो कम से कम दर्शकों की भावनाओं की तो कद्र करें। यह कोई हैप्पी एंडिंग वाली कहानी नहीं है, यह एक ट्रैजिक इमोशनल कहानी है, इसकी असली ताकत इसी में है। आप भावनाओं से कैसे खिलवाड़ कर सकते हैं?
आनंद का मानना है कि इस तरह एआई के जरिए फिल्मों के साथ छेड़छाड़ करना एक खतरनाक उदाहरण बन सकता है। उन्होंने बताया कि इरोज ने फिल्म का बदला हुआ वर्जन तमिलनाडु की एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, अपस्विंग एंटरटेनमेंट को बेच दिया है, और वे इसे एक ‘नए ट्रेंड’ की शुरुआत मानते हैं।
आनंद ने कहा, ‘हां, एआई भविष्य है, लेकिन इसका इस्तेमाल बीते हुए कल को बदलने के लिए नहीं होना चाहिए। आप किसी पेंटिंग को खरीदकर उसमें अपनी मर्जी से मूंछें जोड़ सकते हैं, लेकिन उसे बेचकर मुनाफा नहीं कमा सकते। कल को अगर शोले फिल्म में जय और वीरू दोनों को जिंदा कर दिया गया तो?’
फिल्म के बारे में
रांझणा एक ऐसी फिल्म है जिसमें प्यार को बहुत गहराई से दिखाया गया है। भले ही लोगों की राय इस पर अलग-अलग हो, लेकिन ये फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। फिल्म के आखिर में कुंदन (धनुष) को एक रैली में गोली मार दी जाती है। उसकी प्रेमिका जोया (सोनम कपूर) को तब पता चलता है कि ये सब एक साजिश थी। कुंदन को अपनी जान बचाने का मौका मिलता है, लेकिन वह जोया से अपने सच्चे प्यार की वजह से लड़ता नहीं है और खुद को कुर्बान कर देता है। इस फिल्म में अभय देओल ने जोया के दूसरे प्रेमी, अकरम जैदी का रोल निभाया था।
ये भी पढ़ें- साउथ फिल्म DNA की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये ड्रामा थ्रिलर?