---विज्ञापन---

जानिए कब आएगी ‘पुष्पा 3’, प्रोड्यूसर रविशंकर ने दिया अपडेट!

पुष्पा-2 के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद फैंस पुष्पा-3 का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

allu arjun
credit- instagram/alluarjunonline

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा के दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा-2 की सक्सेस के बाद दर्शक इसके तीसरे पार्ट का इंतजार करने लगे हैं।

इसको लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर रविशंकर ने एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने पुष्पा-2 की सक्सेस पर भी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही इसके तीसरे पार्ट के बारे में बताया।

तगड़ा हुआ है मुनाफा

पुष्पा द राइज ने भारतीय सिनेमा से 267.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 350.1 करोड़ रुपये बटोरे थे। इसके बाद पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय सिनेमा पर 1234.1 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1742.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में तीसरे पार्ट के भी हिट होने का अंदेशा होने लगा है।

कब आएगी पुष्पा-3?

फिल्म निर्मात रविशंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अल्लू अर्जुन के पास अभी दो फिल्में हैं, जिनमें से पहली फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं और दूसरी फिल्म त्रिविक्रम डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही पुष्पा-2 के डायरेक्टर सुकुमार खुद रामचरण के साथ अगली फिल्म में बिजी हैं। ऐसे में सुकुमार और अल्लू अर्जुन के फ्री होनें पर इस पुष्पा-3 पर काम शुरू किया जाएगा। ऐसे में ये फिल्म साल 2028 में रिलीज हो सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

 

First published on: Mar 17, 2025 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.