Pushpa 2 trailer: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है और एक बार फिर सोशल मीडिया पर चंद मिनटों में ही ट्रेलर ने 1.3 मिलियन व्यूज भी पार कर दिए हैं। ‘पुष्पा 2 द रूल’ के शानदार ट्रेलर में एक से बढ़कर एक सीन और डायलॉग है, जिसे देख दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक अलग ही बज बन गया है। मगर ‘पुष्पा 2 द रूल’ के ट्रेलर को देखने के बाद सबसे ज्यादा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फैंस निराश हुए हैं। आइए बताते हैं ‘पुष्पा 2 द रूल’ का ट्रेलर देखने के बाद ‘श्रीवल्ली’ के प्रंशसक खुश क्यों नहीं है।
निराश हुए ‘श्रीवल्ली’ के फैंस
दरअसल, रश्मिका मंदाना के फैंस ‘पुष्पा 2 द रूल’ के ट्रेलर (Pushpa 2 trailer) को देखने के बाद इसलिए निराश हो गए है, क्योंकि ‘श्रीवल्ली’ न के बराबर नजर आई हैं। ‘पुष्पा 2’ के 2:48 मिनट के ट्रेलर में सिर्फ और सिर्फ अल्लू अर्जुन उर्फ ‘पुष्पाराज’ को फोकस करके बनाया गया है, ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में गिनकर सिर्फ 4 जगह पर रश्मिका की झलक देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 trailer: बिहार में क्यों हो रहा ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च? जानें क्या है मेकर्स का प्लान!
रश्मिका का नहीं 1 भी डायलॉग
इस बात में कोई शक नहीं है कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ का ट्रेलर काफी धमाकेदार है और दर्शकों को पसंद भी आ रहा है। मगर ट्रेलर में सबसे ज्यादा शॉकिंग यही है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का पूरे ट्रेलर में एक भी डायलॉग सुनने के लिए उनके चाहने वालों के कान तरस गए हैं। रश्मिका और श्रीलीला दोनों को ही ट्रेलर में ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई है।
इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2 द रूल’
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 trailer) अगले महीने की 5 तारीख को थियेटर में दस्तक देगी। 5 दिसंबर को ‘पुष्पाराज’ की दहाड़ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस को हिलाएगी। ट्रेलर से एक बात तो साफ हो गई है कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ साल 2024 की सबसे बड़ी हिट बनने वाली है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 trailer Release: रिलीज होते ही वायरल हुआ ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, चंद मिनटों में आए इतने व्यूज