सुष्मिता सेन और रवीना टंडन के अलावा साउथ की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बिना शादी के मां बन चुकी है। महज 23 साल की एक्ट्रेस श्रीलाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इसकी वजह उनका लेटेस्ट पोस्ट है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक बेबी गर्ल के साथ फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने ‘घर में एक और नए शख्स की एंट्री, हमारे दिल में आपकी एंट्री’लिखा है। श्रीलीला जल्द ही कार्तिक आर्यन की फिल्म में नजर आने वाली हैं और उनके साथ उनके अफेयर के भी खूब चर्चे हैं। मगर सुष्मिता और रवीना की तरह ही श्रीलाल ने भी महज 21 साल की उम्र में 2 बच्चों को अनाथ आश्रम से गोद लिया था और अब इस पोस्ट के साथ खबरें है कि उन्होंने एक और बेटी का अपनी लाइफ में स्वागत किया है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या श्रीलीला बिना शादी के तीसरी बार मां बन गई हैं। हालांकि अभी तक श्रीलीला की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है कि उनके साथ नजर आ रही ये बच्ची आखिर कौन है, जिसका वो अपनी लाइफ में वेलकम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर ‘लीजेंड’ सीरीज का दबदबा, टॉप 10 बने ये फिल्में-सीरीज और शोज