Friday, 21 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Pulwama Attack पर बेस्ड हैं ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें हमले की इनसाइड स्टोरीज

Pulwama Attack Films-Web Series: 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक हुआ था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। आज उनको याद करते हुए इस अटैक पर बनी फिल्में और सीरीज के बारे में बताते हैं।

Pulwama Attack Films-Web Series
Pulwama Attack Films-Web Series

Pulwama Attack Films-Web Series: 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। यह घटना भारत के इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक थी। इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर इसका जवाब दिया था। इस हमले से प्रेरित होकर कई फिल्मों और वेब सीरीज बनाई गई हैं, जो शहीद जवानों के बलिदान को याद दिलाती हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जो पुलवामा हमले और उसके बाद हुई घटनाओं पर आधारित हैं।

पुलवामा हमले पर आधारित फिल्म

1. ऑपरेशन वैलेंटाइन

फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन साल 2024 में रिलीज हुई है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई गई है। फिल्म में वरुण तेज और मानुषी छिल्ल लीड रोल में हैं। यह भारतीय वायुसेना के 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने इस हमले का बदला लिया। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं।

Operation Valentine review. Operation Valentine Telugu movie review, story, rating - IndiaGlitz.com

2. फाइटर

फिल्म फाइटर साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। यह एक हवाई एक्शन ड्रामा है। फिल्म की कहानी पुलवामा हमले और उसके बाद हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है। इसमें भारतीय वायुसेना की बहादुरी और मिशन को दिखाया गया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है।

Siddharth Anand's Fighter Remembers CRPF Bravehearts On Pulwama Attack's 5th Anniversary - News18

पुलवामा हमले पर आधारित वेब सीरीज

1. रन्नीति: बालाकोट और उससे आगे

‘रन्नीति: बालाकोट और उससे आगे’ एक हिंदी युद्ध ड्रामा वेब सीरीज है। ये पुलवामा हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक रॉ एजेंट और उसकी टीम इस हमले का बदला लेने के लिए मिशन पर निकलती है। इस शो में जिमी शेरगिल, लारा दत्ता, आशुतोष राणा और आशीष विद्यार्थी जैसे स्टार्स नजर आए हैं। यह वेब सीरीज जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।

Ranneeti Balakot & Beyond Review | Ranneeti Balakot & Beyond Web Series | Ranneeti Balakot & Beyond Download | Ranneeti Balakot & Beyond Watch Online | Ranneeti Balakot & Beyond Jio Cinema |

यह भी पढे़ं:  Chhaava Review: विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस, लेकिन रह गई कुछ कमी, जानें कैसी है कहानी

देशभक्ति और बलिदान की यादें

इंडियन सिनेमा को हमेशा से देश की महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाने के लिए जाना जाता है। पुलवामा हमले पर बनी ये फिल्में और वेब सीरीज उन बहादुर सैनिकों की कहानी बयां करती हैं जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। इन फिल्मों को देखकर देशभक्ति की भावना जागती है और हमें अपने सैनिकों के बलिदान का महत्व समझ आता है।

यह भी पढे़ं: Mamta Kulkarni के किन्नर अखाड़े पर हुआ जानलेवा हमला, महामंडलेश्वर सहित 6 शिष्य घायल

 

First published on: Feb 14, 2025 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.