Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

डेट नाइट पर Katrina Kaif से एक डिमांड कर बैठा फैन, Vicky Kaushal ने रोका

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Date Night: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कपल डेट नाइट के लिए जाते हैं। इस दौरान जब एक फैन कैटरीना की फोटो खींचने की कोशिश करता है तब विक्की अपनी वाइफ को प्रोटेक्ट करने के लिए उनके सामने खड़े हो जाते हैं।

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Date Night
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Date Night

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Date Night: बीती रात छावा एक्टर विक्की कौशल को अपनी वाइफ कैटरीना कैफ के साथ डेट नाइट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान की कपल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में विक्की, कैटरीना को फैन से प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। जिसमें दोनों की साथ में बॉन्डिंग साफ झलक रही है। वहीं, कैटरीना ने विक्की की फिल्म छावा की तारीफ कर उनके टैलेंट की तारीफ की है।

मुंबई में डेट नाइट पर निकले विक्की और कैटरीना

बॉलीवुड के फेमस कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वे साथ नजर आ रहे हैं। दोनों इस दौरान कैजुअल कपड़े पहने नजर आए। कैटरीना ने काले रंग की स्वेटशर्ट, मैचिंग पैंट, जूते और टोपी पहनी थी, जबकि विक्की भूरे रंग की शर्ट, काली पैंट और टोपी में नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

फैन से बचाने के लिए विक्की बने कैटरीना की ढाल

एक वायरल वीडियो में देखा गया कि जब एक फैन कैटरीना की फोटो लेने की कोशिश कर रहा था, तो विक्की उनके सामने खड़े हो गए। उन्होंने चलते समय कैटरीना का हाथ भी पकड़ा हुआ था। कैटरीना ने बाहर निकलते वक्त पीछे मुड़कर उस व्यक्ति को शुक्रिया भी अदा किया। विक्की ने पहले कैटरीना को कार में बैठाया और फिर खुद गाड़ी में बैठे।

विक्की के लिए कैटरीना का खास मैसेज

बता दें कि कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की नई फिल्म छावा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “क्या सिनेमाई अनुभव था! छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को इस शानदार तरीके से दिखाया गया है कि मैं हैरान हूं। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको काफी मजेदार लगेगें।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

कैटरीना ने विक्की को शानदार एक्टर बताते हुए लिखा, “आप हर बार स्क्रीन पर आते हैं और पूरी तरह अपने किरदार में ढल जाते हैं। आप गिरगिट की तरह आसानी से किरदार बदलते हैं। मुझे आप पर गर्व है।” इससे पहले, कैटरीना फिल्म की स्क्रीनिंग में भी शामिल हुई थीं और विक्की के साथ पपराजी के लिए पोज दिया था।

यह भी पढे़ं:  क्रिकेट की पिच से कोर्ट तक, Yuzvendra-Dhanashree की शादी को मिला ‘आउट’ सिग्नल, असली वजह रिवील

छावा की कहानी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। यह फिल्म मराठा शासक के शासनकाल की कहानी दिखाती है। फिल्म ने अब तक भारत में 7 दिनों में ₹219.75 करोड़ की कमाई कर ली है।

यह भी पढे़ं: Chhaava Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की फिल्म ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें कितनी हुई कमाई

First published on: Feb 21, 2025 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.