Propose Day Quotes 2025: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी 8 फरवरी को हर साल प्रपोज डे मनाया जाता है। ये दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता है जो अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। ये दिन सिर्फ नए रिश्तों की शुरुआत के लिए ही नहीं बल्कि पुराने रिश्तों को और गहरा बनाने का भी स्पेशल मौका है। अगर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं तो इन 6 रोमांटिक कोट्स की हेल्प से अपने दिल की बात कह सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं हम किन कोट्स की बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Propose Day 2025: इन 5 रोमांटिक तरीकों से अपने पार्टनर को करें प्रपोज, रिश्ते में बढ़ जाएगा रोमांस
पार्टनर को डेडिकेट करें ये कोट्स
1- ‘तेरे बिना अधूरा हूं मैं,
तेरे बिना सब सुना-सुना है,
अगर तू मेरी हो जाए,
तो मेरा हर लम्हा पूरा हो जाए!’
2- ‘तेरे बिना ये दुनिया अधूरी लगती है,
तेरी हंसी से मेरी सुबह होती है,
तेरे साथ हर लम्हा खूबसूरत लगे,
क्योंकि तू ही मेरा इश्क, तू ही मेरी बंदगी है!’
3- ‘दिल करता है तुझे अपनी बाहों में भर लूं,
तेरे बिना अधूरा हूं, तुझसे जुड़कर पूरा हो जाऊं!’
4- ‘तू कहे तो ये दुनिया छोड़ दूं,
तू कहे तो खुद को तुझमें खो दूं,
बस एक बार हां कह दे,
कि तुझसे बेइंतहा मोहब्बत करूं!’
5- ‘तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही मेरी पहचान है,
मुझे कबूल है तेरा हर अंदाज,
क्या तुझे भी मेरा साथ पसंद है?’
6- ‘तेरी मुस्कान मेरा ख्वाब है,
तेरी खुशी मेरी पहचान है,
तेरे बिना अधूरी है जिंदगी,
क्या तू मेरे साथ हमेशा रहने को तैयार है?’
क्यों खास है Propose Day?
इस दिन आप अपने दिल की बात अपने क्रश को बेझिझक कह सकते हैं। वहीं अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आप अपने पार्टनर को इस दिन कुछ रोमांटिक अंदाज में कोट्स भेजकर रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं। कई बार हम अपने फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर पाते लेकिन इस दिन स्पेशल कोट्स के साथ आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rose Day 2025 पर गर्लफ्रेंड को डेडिकेट करें ये 5 रोमांटिक गाने, गुलाब की तरह महक जाएगा प्यार