Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

कॉन्सर्ट में निक जोनस थे शूटर के निशाने पर? देखें प्रियंका चोपड़ा के पति का हैरान कर देने वाला वीडियो

Nick Jonas Target Of Shooter: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को लेकर खबर आ रही है कि उनपर शार्प शूटर ने निशाना साधा है, अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि उनके चहेते निक ठीक तो हैं...

Nick Jonas

Nick Jonas Target Of Shooter:  हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के दोस्त और बॉलीवुड इंडस्ट्री में दबदबा रखने वाले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या कर दी गई है। उनके बाद सलमान खान के सिर पर खतरे की तलवार मंडरा रही है। अब हाल ही में देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस ( Nick Jonas) को लेकर खबर आ रही है कि उनके ऊपर कॉन्सर्ट के बीच में शार्प शूटर ने निशाना लगाया है। बीच कॉन्सर्ट से उनका भागते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि निक एकदम ठीक हैं लेकिन हर तरफ खौफ का माहौल बन गया है।

निक पर कॉन्सर्ट के बीच साधा निशाना

बता दें कि निक के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि निक परफॉर्मेंस दे रहे थे कि तभी उनके चेहरे पर एक लाल रंग की लेजर लाइट पड़ी। ऐसे में खतरा भांपते हुए आनन फानन में निक जोनास और उनके भाई स्टेज से भागते हुए नजर आए। उस दौरान उनकी सिक्योरिटी टीम भी उनके साथ थी।

यह भी पढ़ें: क्यों नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को मिली धमकी? कपल की इस हरकत पर भड़के निहंग सिंह

निक-प्रियंका की ओर से नहीं आया कोई रिएक्शन

निक जोनस और उनके भाई केविन जोनस मंगलवार को प्राग में एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। तभी उनके साथ ये घटना घटी और स्टेज पर अचानक से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कोई भी अनहोनी नहीं हुई है और जोनस ब्रदर्स एकदम सेफ हैं। वहीं अभी तक न तो जोनस ब्रदर्स की ओर से और न ही प्रियंका चोपड़ा की ओर से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। ऐसे में ये भी साफ नहीं है कि ये कोई साजिश थी या फैंस की कोई मसखरी।

सलमान खान के बाद रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ को भी मिली धमकी

ऐसा लग रहा है कि बाबा सिद्दीकी के बाद एंटरटेनमेंट जगत के सेलेब्स के ऊपर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली। अब इस लिस्ट में रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ का नाम भी शामिल हो गया है जिन्हें धमकी मिली है। दरअसल खुलेआम नेहा को रोमांस करने पर निहंग की ओर से उन्हें धमकी मिली है। सलमान खान की सेफ्टी के चलते कहा जा रहा है कि उनके प्रोजेक्ट भी कैंसिल कर दिए गए हैं और उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है।

यह भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी सिंगर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आए धमकी भरे कॉल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

First published on: Oct 17, 2024 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.